उज्ज्वल दुनिया, हजारीबाग। हजारीबाग के कलाकारों के दमदार अभिनय से सजी फिल्म निर्णय ‘मेरा अपना’ बुधवार को यूट्यूब पर रिलीज हो गई।
सीएमडीडी प्रोडक्शन के बैनर तले बनी इस फिल्म का निर्देशन दीपक सिन्हा ने किया है।
उन्होंने फिल्म की पटकथा भी लिखी है। साथ ही गाने भी गाए हैं।
फिल्म को हजारीबाग न्यू एरिया दूसरी गली में डॉ पीके सेनगुप्ता के आवास पर रिलीज किया गया।
इस मौके पर आर्ट एंड कल्चरल ट्रस्ट के अध्यक्ष रामकिशोर सावंत, सचिव प्रदीप पाठक, गूंज स्टूडियो के डायरेक्टर सुबोध सिन्हा, निर्देशक दीपक सिन्हा, कलाकार डॉ पीके सेनगुप्ता, संजय तिवारी, मेघाली सेनगुप्ता, संतोष सिंह, रवि कुमार आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित किया।
स्थानीय कलाकारों से सजी यह फिल्म समाज में आज के दौर में घट रही घटनाओं पर आधारित है।
इस फिल्म की कहानी समाज को बेहतर संदेश देती है। साथ ही इसका खूबसूरत छायांकन किया गया है।
फिल्म के प्रमुख किरदार के रूप में डॉ पीके सेनगुप्ता, रंजन कुमार, संजय तिवारी, संतोषी सिंह, पंकज सिन्हा, सारिका सिन्हा, अधिवक्ता रंजन सिन्हा अधिवक्ता, अनिता वर्मा, गौतम गोस्वामी, अशोक आनंद, अरविंद कुमार, सूरज दयाल आदि हैं।
कलाकारों का मेकअप मेघाली सेनगुप्ता ने किया। उदय सिंह ने फिल्म में संगीत दिया है। पोस्ट प्रोडक्शन एचबीटीयू मल्टीमीडिया हजारीबाग एवं इस फिल्म के कैमरामैन रवि कुमार हैं।
इससे पहले भी दीपक सिन्हा ने ‘और भी प्रॉब्लम है कोरोना के सिवा’ एवं ‘इज्जत के बात हाउ’ दो लार्ज शॉर्ट फिल्म का निर्माण कर चुके हैं।
उनके निर्देशन में बनी यह तीसरी फिल्म है, जिसे यूट्यूब पर रिलीज किया गया है।