Saturday 8th of November 2025 04:12:14 PM
HomeLatest Newsपापा की पिटाई की शिकार बेटी को छोड़ मां फरार, बच्ची को...

पापा की पिटाई की शिकार बेटी को छोड़ मां फरार, बच्ची को ऐसे मिली ममता की छांव और दुलार

उज्ज्वल दुनिया, कोडरमा। कोडरमा के डोमचांच प्रखंड स्थित बगड़ो पंचायत के हरिहरपुर की 13 वर्षीय बच्ची दीपा कुमारी उस वक्त अकेली हो गई, जब उसकी मां उसे छोड़कर कोलकाता फरार हो गई।

दरअसल बच्ची को उसके पापा लाला योगेंद्र नाथ काफी मारते-पीटते थे। बेटी उनकी प्रताड़ना से तो तंग थी ही, अब उसकी मां माधुरी देवी ने भी उसका साथ छोड़ दिया।

माधुरी देवी अपनी बड़ी बेटी दीपा को डोमचांच बाजार में छोड़ कोलकाता से साथ आए व्यक्ति सुजीत बोस के साथ फरार हो गई।
बेटी दीपा कुमारी ने बताया कि वह पिछले एक साल से कोलकाता में अपनी मां के साथ ही रह रही थी।

उसका एक छोटा भाई और छोटी बहन भी है। वह भी साथ में ही रहे थे।

उसके पापा बरहमसिया में रहते हैं और उसके साथ हमेशा मारपीट करते रहते हैं। इस वजह से वह घर नहीं जाना चाहती है।

बच्ची को बाजार में अकेला देख स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता रौशन कुमार सिन्हा ने कोडरमा चाइल्ड लाइन को फोन कर सूचना दी।

उसके बाद बच्ची को चाइल्ड लाइन की ममता की छांव और दुलार नसीब हुआ। बच्ची को वहां की महिला अपने साथ सुरक्षित ले गई।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments