रांची । नयासराय कुटे में ग्रामीणों के द्वारा सरना स्थल(टंगरा) में वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। वृक्षारोपण के पूर्व ग्रामीणों की बैठक भी बैठक को संबोधित करते हुए कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल खिजरी के लोकप्रिय विधायक राजेश कच्छप ने कहा कि आज जिस सरना स्थल पर हमलोग वृक्षारोपण कर रहें हैं । इस जमीन को कभी छीनने नही देंगे हर हाल में हम आप ग्रामीणों के साथ मिलकर इस सरना स्थल को बचाने की लड़ाई को लड़ेंगे और जीतेंगे ।
ग्रामीणों की सहमति से विधायक राजेश कच्छप ने 9 अगस्त को सरना स्थल में आदिवासी दिवस मनाने की घोषणा करते हुए कहा कि इस आदिवासी दिवस में कम से कम 15 गाँव के लोग शामिल होंगे।
हटिया विस्थापित परिवार समिति के अध्यक्ष पंकज शाहदेव ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि यह लड़ाई किसी एक व्यक्ति की नहीं है बल्कि हम सब ग्रामीण की लड़ाई है इसलिए हम सबको एकजुट होकर इस लड़ाई को लड़नी पड़ेगी। पंकज शाहदेव ने विधायक राजेश कच्छप का आभार प्रकट करते हुए कहा कि विधायक राजेश कच्छप हम विस्थापितों के दर्द को भलीभांति समझते हैं और यही कारण है कि विस्थापितों की हक और अधिकार के लिए लगातार संघर्ष कर रहें है।
बैठक को संबोधित करते हुए झामुमो के जिला उपाध्यक्ष कलाम आजाद ने कहा कि हम लोगों की इस लड़ाई को हमलोग विधायक के मार्गदर्शन में लड़ेंगे और जिस इमानदारी और निस्वार्थ भावना के साथ राजेश कच्छप जी हमलोगों को सहयोग कर रहें हैं, हमलोग निश्चित रूप इस लड़ाई को जीतेंगे ।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से गुटुवा पंचायत की सरपंच नरमी गाड़ी,कांग्रेस नेता माधो कच्छप, रमेश कुमार राम,दीपक मुण्डा,सोमारी देवी,रीतू गाड़ी, संजू देवी,अनुप तिर्की,सुरेश बैठा सहित सैंकड़ो महिला-पुरुष शामिल हुए।