भाजपा महिला मोर्चा का एक प्रतिनिधिमंडल प्रदेश अध्यक्ष आरती कुजूर के नेतृत्व में खूंटी में दो नाबालिग बच्चियों के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म की घटना की जांच के लिए खूंटी पहुंची l टीम के सदस्यों ने पीड़ित बच्चियों एवं उनके परिजनों से मुलाकात किया। इस मौके पर भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष गंगोत्री कुजूर ने कहा कि पीड़िता के परिवार की स्थिति अत्यंत दयनीय है l परिवार को आर्थिक सामाजिक एवं न्यायिक सहायता की आवश्यकता है l आगे श्रीमती कुजूर ने कहा कि एक पीड़ित बच्ची की पहले भी सामूहिक दुष्कर्म हुआ था।
आगे उन्होंने कहा कि बातचीत के क्रम में पीड़ित बच्चियां मानसिक तनाव में थीं।।मोर्चा अध्यक्ष आरती कुजूर ने कहा कि झारखंड में यूपीए गठबंधन वाली हेमंत सरकार के राज्य में झारखंड की महिला एवं बच्चियां असुरक्षित है l हेमंत सरकार महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा देने में पूरी तरह विफल है l आए दिन महिलाओं के साथ छेड़खानी, दुष्कर्म, हत्या की घटनाएं बढ़ रही है। खूंटी सहित पुरे प्रदेश में ऎसी घटनाओ में अप्रत्याशित वृद्धि हुई है।
हेमन्त सोरेन की सरकार में महिलाओं को सुरक्षा देने में विफल साबित हुआ
महिला मोर्चा की जाँच टीम महिला थाना भी पहुंची एवं खूंटी महिला थाना प्रभारी और डीएसपी जयदीप लकड़ा से मामले की जानकारी लिया और अविलम्ब दोषियो को गिरफ्तार करने की भी बात कही l डीएसपी ने टीम को घटना में शामिल दोषियों की जल्द गिरफ़्तारी का आश्वासन दिया I जाँच टीम में भाजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय मंत्री श्रीमती आरती सिंह,भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती गंगोत्री कुजूर, माहिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष आरती कुजूर,, महामंत्री मंजुलता दुबे, प्रभारी पिंकी खोया, जिला महिला मोर्चा उपाध्यक्ष रंदाय नाग, मुरहु मण्डल महमंत्री सुशीला देवी शामिल थीं।