Wednesday 2nd of July 2025 08:28:53 PM
HomeLatest Newsडोमचांच थाना में पदस्थापित घूसखोर एएसआई रंजीत झा, चढ़ा निगरानी के हत्थे...

डोमचांच थाना में पदस्थापित घूसखोर एएसआई रंजीत झा, चढ़ा निगरानी के हत्थे दस हज़ार लेते रँगे हाथ गिरफ्तार


कोडरमा। जिले में पहली बार किसी पुलिस विभाग में पदस्थापित दरोगा को निगरानी विभाग ने पकड़ा है। बताया जाता हैं कि गुरुवार को डोमचांच थाना के एएसआई रणजीत झा को निगरानी की टीम ने घूस लेते हुए गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार एएसआई रंजीत कुमार झा जमीन तथा मारपीट के एक मामले में 10 हजार रुपये घूस के रूप में मांग रहे थे, जिसकी शिकायत निगरानी में की गई थी। जिसके बाद मामले की पुष्टि होने के बाद निगरानी के बिछाए जाल में फंस गए। ओर जैसे ही थाना ( बैरक निवास स्थान पर) जैसे ही घुस के रूप में 10 हज़ार दिया गया,तो निगरानी की टीम ने घर दबोचा। जिसके बाद उसके हाथ धुलवाने के बाद हजारीबाग से आयी टीम ने रिश्वत के पैसे समेत गिरफ्तार कर लिया। जिसके बाद निगरानी की टीम उसे अपने साथ हजारीबाग ले गयी। वहीं गिरफ्तारी के बाद उसके बक्से के भी तलासी ली गयी। बहरहाल जिले में वैसे लोगों में भय का वातावरण बन गया है जो बिना पैसे के कोई कार्य नहीं करते।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments