Friday 22nd of November 2024 03:58:44 AM
HomeLatest Newsऔरंगाबाद से भटककर बच्ची पहुंची पलामू , पुलिस परिजनों तक पहुंचाने का...

औरंगाबाद से भटककर बच्ची पहुंची पलामू , पुलिस परिजनों तक पहुंचाने का कर रही है प्रयास

मेदिनीनगर। बिहार के औरंगाबाद जिला से भटककर एक बच्ची पलामू पहुंच गई है। विश्रामपुर प्रखंड क्षेत्र के रेहला स्थित ग्रासिम इंडस्ट्रीज के मुख्य द्वार पर उक्त बच्ची को भटकता देख ग्रासिम इंडस्ट्रीज के एचआर अजीत तिवारी ने बच्ची से पूछताछ के बाद उसके रहने और खाने की व्यवस्था की। साथ ही इसकी सूचना पलामू एसपी चंदन कुमार सिन्हा व रेहला थाना प्रभारी नेमधारी रजक को भी दी। सूचना मिलने के साथ ही थाना प्रभारी ने मौके पर पहुंचकर बच्ची को अपने संरक्षण में ले लिया। साथ ही पुलिस अपने स्तर से उक्त बच्ची को उसके परिजनों तक पहुंचाने के लिए प्रयास में जुट गई है। जानकारी के अनुसार रेहला थाना क्षेत्र के डंडीला गांव स्थित ग्रासिम इंडस्ट्रीज के मुख्य द्वार पर लगभग 8 वर्षीया बच्ची रानी कुमारी को भटकते व रोते बिलखते हुए कर्मियों ने देखा। इसके बाद इसकी सूचना ग्रासिम इंडस्ट्रीज के एचआर अजीत तिवारी को दी। बच्ची काफी डरी सहमी हुई थी और वह कुछ भी बताने से डर रही थी। हालांकि उसने पूछताछ के दौरान अपना नाम रानी कुमारी व पिता का नाम मनोज साह बताया। साथ ही घर का पता पूछने पर औरंगाबाद जिला के बारुण थाना के काली चक गांव बताया। रेहला थाना प्रभारी ने आम लोगों से अपील की है कि जिन्हें भी इस बच्ची के बारे में जानकारी प्राप्त हो, उसके घर तक सूचना पहुंचाने में मदद करें।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments