
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ रामेश्वर उरांव ने राजीव गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा जब उन्होंने प्रधानमंत्री का पद संभाला था तो स्थितियां बहुत ही भयावह थी । बॉर्डर की सुरक्षा और आंतरिक सुरक्षा दोनों स्तरों पर उन्हें चुनौतियां मिल रही थीं । चीन, बांग्लादेश ,भूटान, सब के साथ मित्रवत व्यवहार किया और सीमाओं को सुरक्षित किया। देश के अंदर पंजाब में लोगोंवाल समझौता, अरुणाचल प्रदेश को पूर्ण राज्य का दर्जा, जलते हुए आसाम में शांति स्थापित करना, मिजोरम को सुरक्षित रखना यह सब राजीव जी के नेतृत्व में ही संभव हुआ।
राजीव गांधी खेल रत्न अवार्ड का नाम बदलने पर क्या कहा ?
डा रामेश्वर उराँव ने कहा बीजेपी जो खेल खेल रही है वह देश के लिए खतरनाक है । कल देश का नाम बदल देंगे, तिरंगे झंडे की जगह केसरिया या लाल रख देंगे तो देश कभी इन्हें माफ नहीं करेगा। डा.उराँव ने कहा ध्यानचंद महान खिलाड़ी थे, उनके नाम पर बड़े से बड़ा संस्थान खुले किसे एतराज है ? लेकिन राजीव गांधी साधारण व्यक्ति नहीं थे, उनका नाम बदल देने से चीजें नहीं बदल जाती हैं। एक प्रश्न के जवाब में डॉ रामेश्वर उरांव ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी द्वारा विपक्षी दलों की हो रही बैठक निश्चय ही सराहनीय है । उन्होंने कहा जब पार्टी लड़खड़ा गई थी तब सोनिया गांधी ने ही गठबंधन बनायाा और देश की जनता ने हमें 10 साल तक सेवा करने का अवसर दिया।
देश के विकास के लिए आपस में भाईचारा जरुरी – आलमगीर आलम
श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए विधायक दल नेता सह ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने कहा पंचायती राज व्यवस्था के माध्यम से आज गांव के तकदीर बदली हैं तो इसमें राजीव गांधी जी का सबसे महत्वपूर्ण योगदान है। लोकतंत्र में छात्रों को सीधी भागीदारी सुनिश्चित कर संसदीय राजनीति में युवाओं को आगे आने का मौका दिया । उनकी सोच और विचार इस देश के लिए काफी महत्वपूर्ण है भारत को आगे बढ़ाने के लिए उनके सद्भावना और भाईचारगी का मार्ग ही सबसे उपयुक्त है।
छात्रों और युवाओं को विकास से जोड़ा- बादल पत्रलेख
कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने कहा का अपने छोटे से 5 वर्षों के कार्यकाल में राजीव गांधी ने देश के विकास में जो गाथाएं लिखी हैं यह देश कभी उन्हें भूल नहीं सकता, पूरी दुनिया को 2 सेकंड में जोड़कर विज्ञान एवं तकनीक के मामले में छात्रों और युवाओं को शक्ति देने का अद्भुत कार्य किया जिसका लोहा आज पूरी दुनिया मानती है। स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि आधुनिक भारत के निर्माता ने आज देश को दुनिया के विकसित राष्टों के साथ बराबरी में खड़ा करने का काम किया ।

