उज्ज्वल दुनिया, बड़कागांव(हजारीबाग)। कोल डंपिंग के दौरान डंपर की चपेट में आने से शुक्रवार को हजारीबाग के बड़कागांव थाना क्षेत्र स्थित नापो कला निवासी महादेव यादव की मौत हो गई।
महादेव यादव सीसीएल की सैनिक कंपनी के अधीन अशोका प्रोजेक्ट पिपरवार से राय साइडिंग में हाइवा से कोयला ढुलाई करता था।
घटना के बाद मजदूर शव के साथ प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन करने लगे और परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग पर अड़ गए।
इस दौरान स्थानीय विधायक अंबा प्रसाद घटनास्थल पर पहुंचने के बाद कंपनी के साथ त्रिपक्षीय वार्ता कराईं।
वार्ता में मृतक की पत्नी को 5 लाख 75 हजार मुआवजा देते हुए बड़े बेटे दीपक कुमार यादव को सैनिक कंपनी में नौकरी देने पर सहमति बनी।
साथ ही 25 हजार रुपए नगद और 5 लाख 50 हजार रुपए मृतक की पत्नी के खाते में जमा कराया गया।
त्रिपक्षीय वार्ता में विधायक अंबा प्रसाद, जिला परिषद सदस्य अब्दुल्लाह अंसारी, मुखिया प्रदीप उरांव, प्रताप यादव, कंपनी की ओर से मंगल सिंह, सीसीएल से साइडिंग मैनेजर धीर प्रताप सिंह समेत कई लोग शामिल थे।