Friday 19th \2024f April 2024 07:23:28 AM
HomeBreaking Newsआर्ट ऑफ लिविंग द्वारा प्रशिक्षित स्ट्रीट फूड वेंडर्स को डिप्टी मेयर ने...

आर्ट ऑफ लिविंग द्वारा प्रशिक्षित स्ट्रीट फूड वेंडर्स को डिप्टी मेयर ने दिया प्रशस्ति पत्र

स्ट्रीट वेंडर्स को सम्मानित करते डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय
स्ट्रीट वेंडर्स को प्रशस्ती पत्र देते डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय

रांची।  प्रधानमंत्री मंत्री कौशल विकास योजना के तहत श्री श्री रूरल डेवलपमेंट प्रोग्राम ट्रस्ट, आर्ट ऑफ लिविंग के द्वारा स्ट्रीट फूड वेंडर्स को 2019-20 में ट्रेनिंग दिया गया था। प्रशिक्षण के उपरांत सभी सफल प्रशिक्षणार्थियों को नगर निगम कार्यालय में डिप्टी मेयर श्री सजीव विजयवर्गीय जी के द्वारा आज प्रशस्ति पत्र दिया गया ।

इस अवसर पर डिप्टी मेयर ने अपने संबोधन में कहा कि आर्ट ऑफ लिविंग द्वारा कराए जा रहे इस प्रशिक्षण कार्यक्रम से मैं शुरू से ही जुड़ा था और आज इसका समापन भी मेरे हाथों हुआ यह हर्ष का विषय है। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण के दौरान साफ-सफाई, ग्राहकों के प्रति आपका व्यवहार कैसा हो आदि जो भी बातें आपको सिखाई गई उसे व्यवहारिक जीवन में उतारने की आवश्यकता है।

उन्होने कहा कि हम नगर निगम सभी वेंडर्स के साथ हमेशा खड़े हैं और उनके लिए नए वेंडर मार्केट बनाने की दिशा में भी कार्य किया जा रहा है और साथ में ये प्रशिक्षण झारखंड के 6 डिस्ट्रिक्ट के करीब 700 वेंडर्स को कराया गया इसमें लाभुकों को केंद्र सरकार के द्वारा 2 लाख का जीवन बीमा भी दिया जा रहा है।

साथ ही कोरोना के समय मे सबसे ज्यादा प्रभावित स्ट्रीट फूड वेंडर हुए थे जिनको आर्ट ऑफ लिविंग ने राशन दे कर भी मदद किया था और साफ़ सफाई के साथ ही योग, ध्यान के माध्यम से शरीर और मन को स्वस्थ रखने का प्रशिक्षण भी दिया गया है इसके लिए आर्ट ऑफ लिविंग के श्री रूपेश जी को धन्यवाद दिए। इस कार्यक्रम में रांची नगर निगम के तरफ से इस कार्यक्रम में CMM श्री रूपेश जी, श्री मणिकांत जी उपस्थित थे ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments