औरंगाबाद। एजेंसियां। पलामू से सटे औरंगाबाद जिले के बारुण थाना क्षेत्र में अपराधियों ने एक बड़ी घटना को अंजाम दिया है। यहां बाइक सवार चार अपराधियों ने एक निजी कंपनी के कर्मियों से दिनदहाड़े 41लाख रुपये लूट लिये। बताया जाता है कि औरंगाबाद में एक निजी कंपनी (रेडिएंट) के चार कर्मचारी बोलेरो में 41,96,990 रुपये लेकर पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में जमा करने जा रहे थे। इसी बीच बारुण थाना क्षेत्र के सिरिस में रिलायंस पेट्रोल पंप के पास दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने साथ चल रहे सुरक्षा गार्ड रामनिवास सिंह को कंधे में गोली मार दी। फिर, हथियार के बल पर करीब रूपये लूटकर आराम से भाग गए।
घटना के बाद पुलिस जांच में जुटी थी। इसी बीच जम्होर थाना के मोरडिहरी गांव होकर भागते लुटेरों पर जम्होर में वाहन जांच कर रही पुलिस टीम की नजर पड़ी। पुलिस को देखकर जब लुटेरे कच्ची सड़क से भागने लगे, तब पुलिस ने उनका पीछा किया। इस दौरान उन्होंने रुपयों से भरा एक बैग फेंक दिया, जिसमें करीब 32 लाख रुपये रखे थे। एसपी सुधीर कुमार पोरिका ने बताया कि भागते समय अपराधियों ने बैग से करीब नौ लाख रुपये निकाल लिए तथा बैग फेंक दिया। पहचान छिपाने के लिए उन्होंने अपने पहने कपड़े भी फाड़ दिए तथा बनियान में भाग निकले।
उधर, बिहार की राजधानी पटना के आलमगंज थाना क्षेत्र स्थित एक कूरियर कंपनी के कार्यालय में 12 लाख रुपये की डकैती की वारदात हुई । पटना सिटी इलाके में अपराधियों ने एक कूरियर कंपनी के ऑफिस में धावा बोलकर 12 लाख रुपए की डकैती की। वहां एक निजी कूरियर कंपनी के ऑफिस में कई हथियारबंद अपराधी दिनदहाड़े घुस गए और 12 लाख रुपए की डकैती डाली। अपराधी सीसीटीवी का डीवीआर भी अपने साथ ले गए, ताकि उनकी पहचान उजागर न हो।