- नीतीश के साथ आने पर कहा- हम तो चाहते हैं कि सभी समाजवादी ताकतें एक मंच पर आएं
- लोजपा में टूट पर कहा- हमारे लिए चिराग पासवान ही लोजपा के नेता
- कहा- संघर्ष की समाजवादियों की असली पूंजी
- हमें नेताओं को ही नहीं, देश के वंचित तबकों को भी एकजुट कर संघर्ष के लिए तैयार करना है
- पेगासस के मुद्दे पर नीतीश ही नहीं, पूरा देश चाहता है कि निष्पक्ष जांच हो
नई दिल्ली। अपने दिल्ली प्रवास के दौरान लालू प्रसाद यादव लगातार अपने पुराने साथियों से मिल रहे हैं। उन्होने मुलायम सिंह यादव और शरद यादव से मुलाकात के बाद कहा कि देश में नये विकल्प की जरुरत है। अब इसे आप तीसरा मोर्चा कहें या फिर चौथा या पांचवां मोर्चा। लेकिन देश की सभी संघर्षशील तबके एकसाथ आएं, एक मंच पर आकर संघर्ष करें यही हमारा प्रयास होना चाहिए। लालू प्रसाद यादव ने कहा कि संघर्ष ही समाजवादियों की असली पूंजी है।
नीतीश के साथ आने पर क्या कहा ?
लालू प्रसाद यादव ने कहा कि नीतीश ने अपने जीवन के अंतिम दौर में भी सत्ता के लिए समझौता कर रखा है। उन्होने कहा कि मुझे नहीं लगता कि वे हमारे साथ आएंगे, लेकिन मैं चाहता हूं कि देश की सभी समाजवादी ताकतें एक साथ एक मंच पर आकर संघर्ष करें ।
हमारे लिए चिराग ही लोजपा के नेता
लालू यादव ने कहा कि चिराग पासवान के पिता स्वर्गीय रामविलास पासवान हमारे संघर्ष के दिनों के साथी रहे हैं। उनके निधन के बाद चिराग के साथ जो हुआ वो ठीक नहीं है । हमारे लिए तो चिराग ही लोजपा के असली नेता हैं, जनता चिराग के साथ है। षड़यंत्र करके चाहे कुछ दिनों के लिए लोग पद पा लें लेकिन ऐसे लोग जनता की नजरों में गिर चुके हैं।
पेगासस केस में बोले लालू- जांच होनी चाहिए
लालू यादव ने कहा कि मैं शरद यादव की तबीयत के बारे में जानने के लिए आया था। उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं है। उनके बिना संसद सूनी है। हम तीनों – मैं, शरद भाई, और मुलायम सिंह यादव ने कई मुद्दों पर लड़ाई लड़ी है। मुलायम सिंह यादव के साथ मेरी कल की मुलाकात शिष्टाचार भेंट थी। वहीं पेगासस जासूसी मामले में लालू यादव ने कहा कि हां, यह (जांच) होनी चाहिए। इसमें शामिल लोगों के नाम प्रकाशित हों।