Thursday 23rd of October 2025 04:14:08 PM
HomeBreaking Newsविपक्ष के कुछ सदस्यों का आचरण विधानसभा में बैठने योग्य नहीं

विपक्ष के कुछ सदस्यों का आचरण विधानसभा में बैठने योग्य नहीं

अभी तो 50 से 25 हुए हो, अगर नहीं सुधरे तो 10 भी मुश्किल से बचोगे- सुदिव्य कुमार
अभी तो 50 से 25 हुए हो, अगर नहीं सुधरे तो 10 भी मुश्किल से बचोगे- सुदिव्य कुमार

अनुपूरक बजट के कटौती प्रस्ताव पर बोलने हुए गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने कहा कि जिस प्रकार का आचरण विपक्षी दल भाजपा के लोग विधानसभा के अंदर कर रहे हैं, उसके बाद तो यही कहना पड़ेगा कि ऐसे लोग विधानसभा के योग्य ही नहीं हैं। इन्हें लोकतंत्र के इस पवित्र मंदिर में बैठने का हक नहीं है।

गिरिडीह विधायक ने दिया महाभारत का उदाहरण

गिरिडीह विधायक सुदिव्य सोनू ने कहा कि जिस प्रकार रिपोर्टर्स टेबल पर चढ़कर भाजपा के रणधीर सिंह डांस कर रहे थे, और बाबूलाल जी, सीपी सिंह और नीलकंठ सिंह मुंडा सिर झुकाकर खामोश बैठे थे, उससे मुझे महाभारत की याद आ गई । कुलवधु के चीरहरण के दौरान इसी प्रकार भीष्म पितामह, द्रोणाचार्य और कृपाचार्य सिर झुकाकर खामोश रहे और समूचे कौरव वंश का समूल नाश हो गया।

धर्मांधता की राजनीति बहुत दिनों तक नहीं चलेगी

गिरिडीह विधायक ने कहा कि हिंदू-मुसलमान, शमशान-कब्रिस्तान की राजनीति बहुत दिनों तक नहीं चलेगी। उन्होने कहा कि अपनी करनी के कारण आपलोग आज सत्ता पक्ष से खिसककर विपक्षी बेंच पर जा बैठे हैं और आपके मुखिया रघुवर दास ने जिस प्रकार झारखण्डी भावनाओं का अपमान किया, जनता ने ऐसी सजा दी कि वे सदन का मुख तक न देख सकें।

आदम गोंडवी के शेर के साथ खत्म की बात

तुम्हारी फाइलों में गांव का मौसम गुलाबी है,

मगर ये आंकड़े झूठे हैं , ये दावा किताबी है

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments