Thursday 25th \2024f April 2024 05:14:58 AM
HomeBreaking Newsअचानक फेल हुआ यात्री बस का ब्रेक, 50 यात्रियों ने कूदकर बचाई...

अचानक फेल हुआ यात्री बस का ब्रेक, 50 यात्रियों ने कूदकर बचाई जान

मेदिनीनगर (उज्ज्वल दुनिया)। डालटनगंज-रांची एनएच 39 पर सतबरवा थाना क्षेत्र के दुबियाखांड़ में सिम्मी नामक यात्री बस का अचानक ब्रेक फेल कर गया। घटना के बाद बस में सवार 50 यात्रियों ने किसी तरह बस से कूदकर अपनी जान बचायी, जिससे यात्रियों को हल्की चोटें आयी. हालांकि चालक द्वारा तत्काल सुझबूझ दिखाए जाने से बस हादसे का शिकार होने से बाल बाल बच गया। जिले के सतबरवा थाना क्षेत्र के दुबियाखांड डीएवी कॉलेज के समीप डालटनगंज से बरवाडीह की और जा रही सिम्मी नामक बस संख्या (जेएच 03टी0187) का अचानक ब्रेक फेल हो गया, जिससे बस पर सवार करीब 50 यात्रियों की जान बाल बाल बची। बताया जाता है कि सोमवार के 3 बजे के करीब बस डालटनगंज से चलकर लातेहार के बरवाडीह जा रही थी। इसी बीच इंजीनियरिंग कॉलेज के ढलान पर सिम्मी बस का ब्रेक फेल हो गया।ड्राइवर के द्वारा यात्रियों को सूचना दी गई कि बस का ब्रेक फेल हो गया है। यात्रियों ने साहस का परिचय देते हुए बस से छलांग लगाना शुरू कर दिया। इसी बीच चालक ने सूझबूझ का परिचय देते हुए गाड़ी को गियर में डाल दिया, जिससे बस की रफ्तार धीमी हो गई। नतीजा यात्रियों को बस से छलांग लगाकर उतरने में ज्यादा परेशानी नहीं हुई। हालांकि उतरने के क्रम में कई लोगों को मामूली चोट आयी है। बस रुकने के बाद मौजूद सवारियों ने बस मालिक पर जमकर गुस्से का इजहार किया। यात्रियों ने बताया कि बस काफी जर्जर अवस्था में है। थोड़ी सी लापरवाही अगर होती तो बहुत बड़ा हादसा हो जाता।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments