Friday 26th of December 2025 11:08:36 AM
HomeLatest Newsनहीं थम रहा बालू माफियायों की हरकत, बालू की अवैध कारोबार चालू

नहीं थम रहा बालू माफियायों की हरकत, बालू की अवैध कारोबार चालू

लातेहार/महुआडांड़

प्रखंड के बोहटा नदी बालू घाट से बालू माफियाओं के द्वारा बालू की अवैध ढूलाई रुकने का नाम नहीं ले रहा है। बताते चलें कि दिन मंगलवार को लातेहार जिला खनन पदाधिकारी आनंद कुमार द्वारा प्रखंड के हरेक बालू घाट के स्थल का निरिक्षण किया गया था। साथ ही उनके द्वारा अवैध बालू ढूलाई पर रोक लगाने हेतू स्थानीय प्रशासन को भी निर्देशित किये थे । डीएमओ के द्वारा यह भी स्पष्ट किया गया था कि एनजिटी ने 10 जून से 15 अक्टूबर तक बालू उठाव पर रोक लगायी गयी है। जिसके अंतर्गत कोई भी बालू घाट से बालू नहीं उठाया जा सकता है। वहीं बोहटा नदी बालू घाट पर की गयी थी परन्तु बालू माफियाओ के द्वारा दूसरे रास्ते से होकर ट्रैक्टर से दिन दहाड़े बालू ढूलाई की जा रही है। ज्ञात हो कि प्रखंड में इसतरह से होना एक प्रकार से स्थानीय प्रशासन को चुनौती है, क्योंकि खनन पदाधिकारी के द्वारा यह साफ तौर पर कहा गया था कि बालू की अवैध कारोबारी की छूट प्रशासन के द्वारा भी नहीं दी जाएगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments