तेजस्वी यादव ने कहा है कि लालू प्रसाद यादव कि तबीयत अब पहले से ठीक है और वे जल्द ही पटना लौटेंगे । तेजस्वी यादव ने फिर कहा कि चिराग भाई को तय करना है कि वे आर. एस. एस. के बंच ऑफ थॉट्स (Bunch of thoughts) के साथ रहना चाहते हैं या संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की विचारधारा के साथ।
लोजपा में टूट का मास्टरमाइंड कौन, सबको है पता
मीडिया से मुखातिब होते हुए तेजस्वी ने कहा कि यह सबको पता है कि लोजपा में टूट का मास्टरमाइंड (Mastermind) कौन है। ऐसे में चिराग पासवान को खुद दिशा तय करनी है। तेजस्वी ने कहा कि लोजपा को 2005 और 2010 में भी नीतीश जी ने तोड़ने का प्रयास किया। जब 2010 में लोजपा का एक भी एमएलए-एमपी नहीं था तब लालू जी ने रामविलास पासवान को राज्यसभा सांसद बनाया था।
नीतीश जी इतने भोले हैं कि उन्हें कुछ मालूम नहीं रहता
पत्रकारों द्वारा यह कहने पर कि नीतीश ने कहा है कि लोजपा में टूट की उन्हें जानकारी नहीं है, तेजस्वी ने तंज कसते हुए कहा कि – “नीतीश जी को सचमुच कुछ नहीं मालूम रहता। वे न सुबह अखबार पढ़ते हैं, न टीवी देखते हैं। नीतीश जी तो इतने भोले हैं कि उन्हें पेट्रोल की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि की भी जानकारी नहीं होगी । उन्हें तो यह भी पता नहीं होगा कि बिहार के दर्जन भर जिले बाढ का प्रकोप झेल रहे हैं।