
रांची। बुधवार देर शाम तक पटना में तेजस्वी यादव ने झारखण्ड आरजेडी के नेताओं के साथ अहम बैठक की । इस बैठक में झारखण्ड में पार्टी को मजबूती देने पर चर्चा हुई । इसके अलावा गोड्डा के पूर्व विधायक संजय यादव को झारखण्ड राजद का प्रधान महासचिव बनाया गया है। वहीं सुरेश पासवान को पार्लियामेंट्री बोर्ड का चेयरमैन बनाया गया है।
हर महीने के तीसरे रविवार को झारखण्ड आएंगे तेजस्वी यादव
तेजस्वी यादव ने बैठक के बाद बताया कि हर महीने के तीसरे रविवार को वे खुद झारखण्ड में प्रवास करेंगे। उन्होने कहा कि झारखण्ड के लगभग एक दर्जन विधानसभा सीटों पर राजद कभी न कभी जीतता रहा है। इस बार भी हम कई सीटों पर बेहद कम अंतर से हारे हैं। हम उन सभी सीटों को दोबारा हासिल करने पर फोकस करेंगे ।
सेक्यूलर ताकतों को मजबूत करने के लिए झामुमो-कांग्रेस के साथ

तेजस्वी यादव ने झारखण्ड के पदाधिकारियों के साथ बैठक के बाद कहा कि अभी देश की तमाम सेक्यूलर पार्टियां भाजपा को हराने के लिए एकजुट हो रही हैं। झारखण्ड में भी हमने सांप्रदायिक भाजपा को सत्ता से दूर रखने के लिए ही हेमन्त सोरेन और कांग्रेस का साथ दिया है। हम ऐसा कुछ भी नहीं करेंगे, जिससे सेक्यूलर ताकतों की एकता पर असर पड़े। उन्होने कहा कि झारखण्ड सरकार अच्छा काम कर रही है।
सत्यानंद भोक्ता की तारीफ की
तेजस्वी यादव ने राजद कोटे से मंत्री बनाए गये सत्यानंद भोक्ता की तारीफ करते हुए कहा कि कोरोना काल में प्रवासी मजदूरों को झारखण्ड वापस लाने में मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के बाद अगर किसी का सबसे ज्यादा योगदान रहा तो वे हैं सत्यानंद भोक्ता. तेदस्वी यादव ने कहा कि मजदूरों को झारखण्ड वापस लौटने के बाद उन्हे रोजगार दिलाना, उनके लिए हर तरह की व्यवस्था करने का काम सत्यानंद भोक्ता ने ही किया है।