
बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव दाे दिवसीय दाैरे पर 18 सितंबर काे झारखंड आ रहे हैं। 19 सितंबर काे उनका ऐतिहासिक स्वागत एवं अभिनंदन किया जाएगा। इसकी तैयारी काे लेकर राजद के प्रदेश अध्यक्ष अभय कुमार सिंह ने शनिवार काे बैठक की।
अभय कुमार ने कहा कि कार्यक्रम काफी भव्य हाेगा। ढाेल-नगाड़े बजाकर, छऊ नृत्य सहित झारखंडी रीति-रिवाज से स्वागत होगा। तेजस्वी यादव झारखंड में संगठन काे मजबूत करने के लिए आ रहे हैं। ऐसे में बैठक भी हाेगी। 19 सितंबर काे कार्निवल हॉल हरमू रोड रांची में कार्यक्रम का आयाेजन किया जाएगा।

