पटना: मंहगाई को लेकर विपक्षी पार्टी केंद्र सरकार पर हमलावर है. बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव ने भी महंगाई के मुद्दे को लेकर सरकार पर तंज कसा है. उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से कहा कि “दाल से लेकर दवा और पेट्रोल-डीजल तक महंगा हो गया है और यदि कुछ सस्ता है तो वह लोगों की जान.
बढ़ती महंगाई को उन्होंने देशवासियों के परेशानी का सबब बताते हुए सरकार को घेरने की कोशिश की है. आपको बता दे कि अपने पिता लालू प्रसाद यादव की तरह ही तेज प्रताप यादव भी अपने अलग अंदाज के लिए जाने जाते है. उनके इस ट्वीट पर बड़ी संख्या में फॉलोवर्स और अन्य लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.