डब्ल्यूएचओ की टीम ने हजारीबाग में फाइलेरिया रोधी दवा का वितरण किया
हजारीबाग, 23 अगस्त 2024। डब्ल्यूएचओ की टीम ने शुक्रवार को हजारीबाग का दौरा कर फाइलेरिया रोधी दवा का वितरण किया। यह कदम मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (एमडीए-आईडीए) कार्यक्रम की सफलता के उद्देश्य से उठाया गया।
डब्ल्यूएचओ के विशेषज्ञ डॉ. कमलाकर लशकारे, राज्य प्रतिनिधि डॉ. मनोज, विकास सिन्हा, सी.टी.एम. पिरामल और अन्य चिकित्सकों की टीम ने जिले के विभिन्न स्कूलों का निरीक्षण किया। संत जेवियर स्कूल, होली क्रॉस स्कूल, एंजल हाई स्कूल, के.डी. चिल्ड्रेन स्कूल सहित अन्य विद्यालयों में दवा का वितरण किया गया। इन विद्यालयों में कुल 4400 से अधिक छात्र-छात्राओं और शिक्षकों ने दवा का सेवन किया।
संत जेवियर स्कूल में फादर रसनील खलको ने स्वयं दवा का सेवन किया और अन्य छात्रों को भी प्रेरित किया। होली क्रॉस स्कूल के प्रिंसिपल सिस्टर मीनी अब्राहम, एंजल हाई स्कूल की प्रिंसिपल शिखा खंडेलवाल, और के.डी. चिल्ड्रेन एकेडमी के प्रिंसिपल का भी दवा वितरण कार्य में महत्वपूर्ण योगदान रहा।
इस अवसर पर उपायुक्त नैंसी सहाय और पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार ने भी दवा का सेवन किया और जिलेवासियों से फाइलेरिया रोधी दवा सेवन की अपील की। सिविल सर्जन डॉ. एस.पी. सिंह ने भी डब्ल्यूएचओ टीम को आवश्यक सहयोग प्रदान किया और कार्यक्रम की सफलता के लिए निर्देशित किया।
हजारीबाग जिले में अब तक 60 प्रतिशत से अधिक लोगों को दवा सेवन कराया जा चुका है, जो इस स्वास्थ्य पहल की सफलता का संकेत है।