Saturday 13th of September 2025 09:02:45 PM
HomeBreaking Newsसातवीं के छात्र को पढ़ाती थी फिजिक्स, लेने लगी बायोलॉजी क्लास! रटवाया...

सातवीं के छात्र को पढ़ाती थी फिजिक्स, लेने लगी बायोलॉजी क्लास! रटवाया ‘आई लव यू’ का फॉर्मूला

भारत में शिक्षक को भगवान का दर्जा दिया जाता है। गुरु का कर्तव्य होता है कि वह अपने शिष्य को सही-गलत का ज्ञान कराए और एक नैतिक मार्गदर्शन दे। लेकिन कुछ मामलों में, शिक्षक अपनी सीमाओं को भूल जाते हैं और विवादों में फंस जाते हैं।

हाल ही में सोशल मीडिया पर एक महिला शिक्षक ने ऐसा दावा किया जिसने पूरे देश में बहस छेड़ दी है। इस टीचर का कहना है कि उसे अपने सातवीं कक्षा के छात्र से प्यार हो गया है। उसने स्वीकार किया कि पढ़ाते समय ही उसे महसूस हुआ कि छात्र उसे अलग नजर से देखता है, और धीरे-धीरे उसे भी यही एहसास होने लगा कि यह सिर्फ छात्र-शिक्षक का रिश्ता नहीं बल्कि कुछ और है।

क्लासरूम में शुरू हुआ प्यार

महिला शिक्षक ने अपने कथित ‘प्रेम’ के बारे में बताते हुए कहा कि जब वह पढ़ा रही थी, तो उसने नोटिस किया कि छात्र उसकी बातों को बहुत ध्यान से सुनता था। पहले उसे लगा कि यह उसकी पढ़ाई में रुचि की वजह से है, लेकिन बाद में उसे एहसास हुआ कि यह एक अलग कनेक्शन है। धीरे-धीरे उसके भी मन में प्रेम के भाव जागने लगे और दोनों के बीच एक अलग तरह की बॉन्डिंग बनने लगी।

सोशल मीडिया पर आक्रोश

टीचर द्वारा यह खुलासा करने के बाद सोशल मीडिया पर जमकर प्रतिक्रियाएं आने लगीं। कई लोगों ने इसे शिक्षक-छात्र के रिश्ते पर कलंक बताया और टीचर की आलोचना की। एक यूजर ने लिखा कि यदि यह मामला भारत का है, तो महिला पर POCSO एक्ट के तहत मामला दर्ज होना चाहिए। वहीं, कुछ लोगों ने मजाक में कहा कि अब इस छात्र को परीक्षा में पूरे अंक मिल जाएंगे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

wpChatIcon
wpChatIcon