जगुआर इंडिया ने आज अपनी नई इलेक्ट्रिक एसयूवी I-Pace Black की आधिकारिक बुकिंग शुरू करने की घोषणा की है। ग्लोबल मार्केट में ये एसयूवी ख़ास लुक और डिज़ाइन के चलते कई अवार्ड नाम कर चुकी है। इसे पिछले साल ही ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया गया था । विदेशों में सफलता के झंडे गाड़ने के बाद अब भारत में इसकी बुकिंग शुरू हो गई है।
देखने में भी जबरदस्त है I-Pace Black
कंपनी ने नए I-Pace ब्लैक एडिशन को नाम के ही अनुरूप ब्लैक फीनिश दिया है, जिसका उपयोग फ्रंट ग्रिल, सराउंड ग्रिल, साइड विंडो और एसयूवी के पिछले हिस्से में भी किया गया है। 19 इंच के आकर्षक डायमंड कट अलॉय व्हील्स इस एसयूवी के साइड प्रोफाइल को बेहतर बनाते हैं। इसे भी ग्लॉस डार्क ग्रे शेड से सजाया गया है।
फुल चार्ज होने पर 470 किलोमीटर चलेगी
कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक एसयूवी में 90 kWh की क्षमता का बैटरी पैक दिया गया है। इसमें दिए गए दो इलेक्ट्रिक मोटर 396 bhp की पावर और 696 Nm का टॉर्क जेनरेट करते हैं। कंपनी का दावा है कि ये कार महज 4.8 सेकेंड में ही 0 से 100 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है। ये एसयूवी एक बार फुल चार्ज होने के बाद 470 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज देती है।
कीमत एक करोड़ रुपये
हालांकि अभी कंपनी ने इस ब्लैक एडिशन के कीमत की घोषणा नहीं की है। लेकिन Jaguar I-Pace इलेक्ट्रिक एसयूवी की कीमत 1.06 करोड़ रुपये से लेकर 1.12 करोड़ रुपये के बीच है। ऐसा माना जा रहा है कि इसकी कीमत भी इसी के आस-पास होगी। जल्द ही इस एसयूवी की कीमत से पर्दा उठेगा।