Thursday, March 28, 2024
HomeBreaking NewsTATA HBX का नाम होगा "टाटा पंच", कीमत साढ़े पांच लाख से...

TATA HBX का नाम होगा “टाटा पंच”, कीमत साढ़े पांच लाख से शुरू

टाटा पंच के नाम से मार्केट में आएगी TATA HBX
“टाटा पंच” के नाम से मार्केट में आएगी TATA HBX

जिसका पिछले एक साल से इंतजार था वो घड़ी आ ही गई । टाटा HBX जिसे 2020 के ऑटो एक्स्पो में प्रदर्शित किया गया था, वो “टाटा पंच” के नाम से मार्केट में आएगी।  छोटी और compact SUV की शुरुआत कीमत (base price) साढ़े पांच लाख रखी गई है।

सितम्बर या अक्टूबर के शुरुआत में मार्केट में आएगी Tata Punch

कंपनी के सूत्रों ने बताया कि “टाटा पंच” त्योहारों के मौसम में बाजार में बिक्री के लिए तैयार रहेगी । इसलिए अंदाजा लगाया जा रहा है कि सितम्बर के मध्य या अक्टूबर के शुरुआत में रह छोटी SUV बिक्री के लिए तैयार रहेगी।

यह टाटा मोटर्स की सबसे सस्ती एसयूवी होगी

टीजर से यह पता चल रहा है कि टाटा एचबीएक्स

काफी मस्कुलर और स्टाइलिश है "टाटा पंच"
काफी मस्कुलर और स्टाइलिश है “टाटा पंच”

में उसी तरह से डेटाइम रनिंग लाइट्स डीआरएलएस होगें जैसा कि टाटा हैरिअर और टाटा सफारी में दिए गए हैं। इस डीआरएल के नीचे हेडलैंप कलस्टर होगा। कंपनी ने ये भी संकेत दिए हैं कि एक जगह सबकुछ होगा यानी इसकी डिजाइन में काफी विविधता होगी।

टाटा पंच के संभावित लुक और फीचर्स की बात करें तो देखने को मिलता है कि यह काफी मस्कुलर होगा और इसकी टायर और रियर लुक काफी आकर्षक हो सकता है। इस माइक्रो में खास रियर और फ्रंट बंपर के साथ ही स्पोर्टी ग्रिल एलईडी डीआरएल प्रोजेक्टर हेडलैंप रैपअराउंडर लैंप के साथ ही ट्रैंडी अलॉय व्हील्ज देखने को मिल सकते हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments