समस्तीपुर: जिले से भाजपा प्रत्याशी तरूण कुमार को विधान परिषद सदस्य निर्वाचित होने पर एनडीए गंठबधन से भाजपा और अन्य दलों के सदस्यों की ओर से बधाई का सैलाब उमड़ पड़ा है. ताजपुर पूर्वी मंडल अध्यक्ष राजीव सूर्यवंशी पश्चिम अध्यक्ष राजकुमार पंडित और वरिष्ठ भाजपा नेता कृष्ण मोहन गुप्ता ने घर पहुँचकर नवनिर्वाचित एमएलसी को बधाई दी.
मीडिया से बातचीत के दौरान तरुण कुमार ने समस्तीपुर क्षेत्र का सर्वागीण विकास के प्रति खुद को संकल्पित बताया और साथ ही सभी सम्मानित जनप्रतिनिधियों और एनडीए कार्यकर्ताओं को इस जीत के लिए धन्यवाद दिया.