Friday 19th \2024f April 2024 02:09:21 PM
HomeBreaking Newsपाकिस्तान के रास्ते भारत से व्यापार करना चाहता है तालिबान

पाकिस्तान के रास्ते भारत से व्यापार करना चाहता है तालिबान

तालिबानी कमांडर शेर अब्बास तानिकजई (Sher Abbas Stanikzai)
तालिबानी कमांडर शेर अब्बास तानिकजई (Sher Abbas Stanikzai)

तालिबान भारत के साथ कारोबार करना चाहता है।  तालिबान के राजनीतिक विंग के प्रमुख शेर अब्बास तानिकजई (Sher Abbas Stanikzai) ने कहा कि तालिबान चाहता है कि अफगानिस्तान के साथ भारत के रिश्ते उसी तरह जारी रहें जैसे पिछले डेढ़ दशक से चल रहे थे ।

शेर अब्बास तानिकजई (Sher Abbas Stanikzai) ने टेलीविजन चैनलों पर कहा कि भारत इस एरिया का महत्वपूर्ण देश है । अफगानिस्तान और भारत के बीच आर्थिक और सांस्कृतिक रिश्ते बहुत पुराने हैं। हम 1947 से पहले वाला ट्रेड रूट फिर से बहाल करना चाहते हैं।  हम पाकिस्तान के रास्ते सड़क मार्ग से भारत के साथ व्यापार करना चाहते हैं।  इससे तीनों देशों को फायदा होगा।

इंडियन मिलिट्री अकादमी में ट्रेनिंग ले चुका है तालिबानी कमांडर शेर अब्बास तानिकजई (Sher Abbas Stanikzai)

शेर अब्बास तानिकजई तालिबान के वो सात शीर्ष कमांडर हैं जिनपर देश चलाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।  लेकिन शेर अब्बास तानिकजई का भारतीय कनेक्शन भी है । ये 1982 बैच के  मिलिट्री एकेडमी से पासआउट हैैं।  इनके बैैैचमेट प्यार से इन्हें “शेरू” कहकर बुलाते थे।

शेर अब्बास तनिकजई उन 45 विदेशी कैडेट्स में शामिल थे, जिनका चयन भारतीय मिलिट्री एकेडमी के भगत सिंह बटालियन के लिए हुआ था । इनके बैैैचमेट बताते हैं कि शेरू आम लड़का था, जिसका धार्मिक कट्टरपंथ की ओर कोई झुकाव नहीं था ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments