नई दिल्ली:
मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड तहव्वुर हुसैन राणा से राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) हर दिन 8 से 10 घंटे तक कड़ी पूछताछ कर रही है। पूछताछ का उद्देश्य 26/11 आतंकी हमले की बड़ी साजिश को पूरी तरह उजागर करना है।
अधिकारियों के अनुसार, राणा की स्वास्थ्य जांच नियमित रूप से करवाई जा रही है और उसे वकील से मिलने की अनुमति भी मिली हुई है, जैसा कि दिल्ली की अदालत ने आदेश दिया था। अदालत ने शुक्रवार को NIA को उसकी 18 दिनों की कस्टडी सौंपी थी।
एक अधिकारी ने बताया, “राणा पूछताछ में सहयोग कर रहा है।” जांच टीम की अगुवाई NIA की चीफ इन्वेस्टिगेटिंग ऑफिसर जया रॉय कर रही हैं। राणा ने अब तक सिर्फ तीन चीज़ों की मांग की है—कागज़, पेन और कुरान—जो उसे मुहैया करा दिए गए हैं।
राणा को CGO कॉम्प्लेक्स में NIA मुख्यालय की उच्च सुरक्षा वाली सेल में रखा गया है, जहां 24 घंटे सुरक्षा तैनात है। भोजन के लिए उसने कोई विशेष मांग नहीं की है और उसे वही खाना दिया जा रहा है, जो अन्य आरोपियों को NIA नियमों के तहत दिया जाता है।
सूत्रों के अनुसार, NIA राणा से डेविड कोलमैन हेडली उर्फ दाऊद गिलानी से की गई बातचीत, भारत यात्रा के दौरान की गतिविधियों, और ISI के अफसरों से संबंधों के बारे में पूछताछ कर रही है। जांच के दौरान कई और संदिग्धों की भूमिका भी सामने आई है, जिनमें हाफिज सईद, ज़की-उर-रहमान लखवी और इल्यास कश्मीरी जैसे आतंकी शामिल हैं।
NIA ने राणा के खिलाफ षड्यंत्र, हत्या, आतंकवादी गतिविधियों और जालसाजी समेत कई गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है। उसके अमेरिका से प्रत्यर्पण के लिए भारत ने वर्षों तक प्रयास किया था, जो आखिरकार सफल रहा।