Thursday 3rd of April 2025 01:32:02 PM
HomeBreaking Newsतापसी पन्नू के Boyfriend ने मांगी किरण रिजिजू से मदद

तापसी पन्नू के Boyfriend ने मांगी किरण रिजिजू से मदद

तापसी पन्नू और उनका ब्वॉयफ्रेंड Mathias Boe

फिल्म एक्ट्रेस तापसी पन्नू पर इनकम टैक्स विभाग के छापे के बाद से उनका पूरा परिवार परेशान है, दबाव में है । तापसी के Boyfriend, Mathias Boe ने केन्द्रीय खेल मंत्री किरन रिजिजू से मदद की गुहार लगाई है । Mathias Boe ने खेलमंत्री किरन रिजिजू को टैग करते हुए लिखा है-

“हमारी जिंदगी में उथल-पुथल मचा है । एक तरफ कुछ बेहतरीन खिलाड़ियों के साथ एक कोच के रूप में पहली बार भारत का प्रतिनिधित्व कर रहा हूं, वहीं दूसरी ओर भारत से तापसी के घर पर IT Raid की खबरें मिल रही हैं । इन सबसे तापसी के मां-बाप stress में हैं । किरन रिजिजू, कृपया कुछ करें”

किरन रिजिजू ने तुरंत जवाब दिया

खेल मंत्री किरन रिजिजू ने अपने जवाब में लिखा है –

“देश का कानून सबसे ऊपर है और हम सबको इसका पालन करना चाहिए । ये आपके और हमारे अधिकार क्षेत्र से बाहर है । हमें और आपको भारतीय खेल जगत के हित की खातिर अपने professional duties का निर्वहन करते रहना है ।”

कौन हैं तापसी पन्नू के ब्वॉयफ्रेंड Mathias Boe ?

डेनमार्क के रहने वाले Mathias Boe बैडमिंटन खिलाड़ी हैं । वे अपने देश को अंतर्राष्ट्रीय स्तर represent कर चुके हैं । हाल ही में भारत सरकार ने उन्हें देश की राष्ट्रीय बैडमिंटन टीम का कोच नियुक्त किया है । फिलहाल वे स्विट्ज़रलैंड में भारतीय टीम के साथ एक प्रतियोगिता में हिस्सा लेने गए हैं । वे फिल्म अदाकारा तापसी पन्नू को डेट कर रहे हैं ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments