आजसू नेता शशि मेहता के पुत्र की संदिग्ध मौत, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा
बड़कागांव – आजसू नेता शशि कुमार मेहता के इकलौते पुत्र 27 वर्षीय सुशांत कुमार की मौत की घटना ने पूरे गांव में शोक की लहर फैला दी है। मंगलवार सुबह लगभग 9:00 बजे सुशांत का शव उनके घर के बंद कमरे में फंदे से लटका हुआ मिला। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग भेजा।
मृतक के पिता शशि कुमार मेहता ने बताया कि वह और उनका परिवार सोमवार को हजारीबाग में थे। मंगलवार सुबह सुशांत के दोस्त निलेश ने सुशांत की मां को फोन कर सूचित किया कि सुशांत का फोन नहीं उठ रहा है और दरवाजा भी बंद है। जब करीब 15 मिनट बाद भी कोई जवाब नहीं मिला, तो शशि मेहता ने दरवाजा तोड़ने का निर्देश दिया। दरवाजा तोड़ने पर सुशांत के दोस्त ने बताया कि सुशांत का शव कमरे में लटका हुआ है।
शशि कुमार मेहता ने आरोप लगाया कि शव के देखने से ऐसा प्रतीत होता है कि सुशांत की हत्या की गई है और उसके बाद फंदा गले में डालकर शव को लटकाया गया है। उन्होंने कहा कि शव बेड पर बैठा हुआ था, न कि लटका हुआ। इस घटनाक्रम को लेकर उन्होंने सीबीआई से जांच की मांग की है। सुशांत के साथ रात को 9:30 बजे फोन पर उनकी बातचीत हुई थी, जिसमें उसने कहा था कि वह खाना खा लेगा और चिंता न करने की सलाह दी थी।
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए कहा है कि हत्या या आत्महत्या की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के बाद ही की जा सकेगी। फिलहाल, पुलिस सभी संभावनाओं पर ध्यान केंद्रित करके मामले की गहराई से जांच कर रही है।
गांव में इस घटना को लेकर विभिन्न कयास लगाए जा रहे हैं और स्थानीय लोगों के बीच घटना की वजह को लेकर असमंजस बना हुआ है। पुलिस के लिए यह मामला एक चुनौती बना हुआ है, जिसमें सभी तथ्यों की जांच करके ही सच्चाई का पता लगाया जा सकेगा।