Friday 22nd of November 2024 06:00:52 AM
HomeLatest Newsपार्टी की सर्जरी और डॉक्टर साहब का दर्द

पार्टी की सर्जरी और डॉक्टर साहब का दर्द

झारखंड कांग्रेस की सर्जरी होने वाली है और इधर डॉक्टर साहब सुबह से ही बड़बड़ा रहे थे । “झारखंड में सबकुछ ठीक नहीं है। आलाकमान की नजर हर जगह है । एक व्यक्ति, एक पोस्ट…वक्त की मांग है…”

हमने कहा – “अमां यार डॉक्टर साहब, तुम तो बेवजह पजामे से बाहर हुए जा रहे हो । मंत्री-संत्री का मोह त्यागो…कुछ बड़ा सोचो ।”

उन्होंने छूटते ही कहा- इस बार रेल का टिकट कटवाकर निशिकांत दूबे को भागलपुर भेज देंगे ।

मैं ( थोड़ा अकबका कर)- अरे यार, इतना भी बड़ा मत सोचो , थोड़ा और नजदीक से विचार करो । डॉक्टर साहब, थोड़ा महीन राजनीति कीजिए ।

डॉक्टर साहब थोड़ा गंभीर हुए (लगभग सलाह देने वाले लहजे में ) – ” संगठन में बदलाव जरूरी है । जिला अध्यक्ष काम न कर पाने के कारण परेशान हैं। ONE MAN, ONE POST

 

मतलब, आपके निशाने पर सीधे उरावं जी हैं? वो मंत्री पद तो नहिंए न छोड़ेगे ?

डॅक्टर साहब, आला ठीक करते हुए बोले-” आप हमसे बोलवा के फंसा देते हैं जी ?”

मैंने कहा- “छोड़िए, ई सब बात को …प्रदीप यादव की वजह से ही फुरकान जी का सांसद वाला टिकट कट गया था । अब आप दोनों एक ही पार्टी में हैं। क्या लगता है, क्या होगा अगली बार?

जवाब- हमसे ज्यादा वोट से कौन जीता है पूरे झारखंड में। हमलोग खानदानी कांग्रेसी हैं।

मैं समझ गया, अब इजाजत दीजिए डॉक्टर साहब, आज के लिए इतना मसाला काफी है ।

इतना कह मैं तेजी से निकल गया, जाते-जाते बस इतना ही शब्द कानों में पड़ा, वे किसी से कह रहे थे -” आजकल मीडिया वाला भी टीआरपी के लिए यहीं आता है”

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments