Friday, March 29, 2024
HomeBreaking News4684 करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट पेश

4684 करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट पेश

रांची।  झारखंड विधानसभा के दूसरे दिन वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने झारखंड में विकास के लिए 4684.93 करोड़ का अनुपूरक बजट पेश किया।  वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने भारी हंगामे के बीच इसे पेश किया। वहीं, इसके पेश होने के बाद विधानसभा की कार्यवाही को एक बार फिर से 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है।

विधानसभा की कार्यवाही लगातार दूसरी बार स्थगित करनी पड़ी। कार्यवाही शुरू होते ही स्पीकर की तरफ से सदस्यों का कार्य स्थगन पेश किया गया। इसमें भाजपा के नेताओं के तरफ नियोजन नीति में संशोधन पर चर्चा की मांग की गई तो माले के विधायक विनोद सिंह ने नियुक्ति पर चर्चा कराने की मांग की।

स्पीकर ने इसे अस्वीकार कर दिया और दूसरी पाली में इस पर चर्चा कराने की बात कही। इस बीजेपी के विधायक नाराज हो गए और वेल में आकर हंगामा करने लगे। जिसके बाद आजसू विधायक लंबोदर महतो के द्वारा कार्य स्थगन प्रस्ताव लाया गया जिसे नामंजूर करते हुए सदन की कार्यवाही आगे बढ़ाई गई।

लंबोदर महतो ने साफ तौर पर कहा कि नियोजन नीति पर तमाम विपक्ष पार्टियां सरकार का विरोध कर रही है वही सरकार के विधायक मंत्री भी नियोजन नीति से नाराज हैं। लंबोदर महतो ने सरकार पर चुनावी घोषणा को पूरी नही करने का आरोप लगाया। वही विधानसभा में नमाज पढ़ने के लिए स्पेशल कमरा आवंटन पर भी आपत्ति जताई और इस फैसले लो वापस लेने की मांग किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments