
बाबूलाल मरांडी के राजनीतिक सलाहकार की तबीयत बिगड़ने की खबर है। गिरफ्तार होने के बाद उन्होने सीने में दर्द और सांस लेने में तकलीफ की शिकायत की। स्थिति खराब होते देख उन्हें सैफई के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सुनील तिवारी को शनिवार देर रात आगरा-दिल्ली हाइवे से गिरफ्तार किया गया था। उनपर आदिवासी बच्ची से यौन शोषण का आरोप है।
तबीयत ठीक होने तक रांची लाना मुश्किल
पहले ये संभावना जताई जा रही थी कि स्पेशल ब्रांच सुनील तिवारी को लेकर रांची पहुंच जाएगी । लेकिन गिरफ्तारी के बाद सुनील तिवारी की तबीयत खराब हो गई है । सुनील तिवारी को सीने में दर्द और सांस लेने में तकलीफ के बाद उत्तर प्रदेश के सैफई में उत्तर प्रदेश मेडिकल यूनिवर्सिटी भर्ती कराया गया है । अब ठीक होने के बाद ही उन्हें रांची लाया जा सकेगा ।
16 अगस्त से फरार थे सुनील तिवारी
बाबूलाल मरांडी के राजनीतिक सलाहकार सुनील तिवारी को रेप, छेड़छाड़ और एससी-एसटी एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है । 16 अगस्त को आदिवासी युवती की ओर से सुनील तिवारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था । इसके बाद से झारखंड पुलिस सुनील तिवारी की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही थी । शनिवार देर रात आगरा दिल्ली हाइवे पर इटावा के पास एक ढाबे के पास से उन्हें गिरफ्तार किया गया था।