रांची: झारखंड प्रदेश के कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सह लोहरदगा के पूर्व विधायक सुखदेव भगत समेत 15 आरोपियो की मुश्किलें बढ़ गयी हैं. आरोपियों के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने समेत अन्य आरोप में एमपी/एमएलए के स्पेशल कोर्ट ने दाखिल चार्जशीट पर संज्ञान ले लिया है. इसके साथ ही साथ ही अदालत के निर्देश पर सभी आरोपियों के खिलाफ समन जारी कर दिया गया है.
सुखदेव भगत समेत अन्य आरोपियों को अदालत में स्वयं या अधिवक्ता के माध्यम से 25 जून को कोर्ट में उपस्थिति होने का आदेश जारी किया है. नगर परिषद लोहरदगा के कार्यपालक पदाधिकारी गंगाराम ठाकुर ने 28 मई 2018 को तत्कालीन विधायक सुखदेव भगत समेत अन्य पर नाजायज मजमा लगाकर लोक सेवक पर हमला करने और सरकारी कार्य के निर्वहन में बाधा डालने का आरोप लगते हुए लोहरदगा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया था. मामले के जांच अधिकारी ने घटना को सही पाया और ठोस साक्ष्य के साथ चार्जशीट दाखिल की जिस पर अदालत ने संज्ञान लिया.