
RANCHI : सदर अस्पताल रांची एक बड़ी उपलब्धि हासिल करने में सफर रहा. यहां शुक्रवार को पहली बार बता दें कि अस्पताल के मॉडुलर OT में सिविल सर्जन के मार्गदर्शन में एक अंबिलिकल हर्निया के मरीज का दूरबीन विधि में आईपोम प्लस (IPOM PLUS) ऑपरेशन किया गया. जानकारों की माने तो यह एक एडवांस लेप्रोस्कोपिक सर्जरी मानी जाती है.
कैसे होता है दूरबीन विधि का इस्तेमाल
इस सर्जरी में छोटे-छोटे तीन पोर्ट के मदद से दूरबीन विधि की मदद से पेट के अंदर से छेद को पहले बंद किया जाता है. इसके बाद पेट के अंदर से ही उस बंद छेद के ऊपर कमअपोजिट (composite) मेस ( जारी) लगाया जाता है. इस तरह से पेट के छेद को दो स्तर पर बंद किया जाता है, जिससे की मजबूती काफी बढ़ जाती है. इस विधि से सर्जरी करने पर दोबारा हर्निया होने का खतरा ओपन विधि के तुलना में काफी कम होता है. इस ऑपरेशन के बाद मरीज बहुत जल्दी वापस अपने नियमित काम पर लौट सकता है और मरीज की छुट्टी भी जल्दी हो जाती है.
सर्जरी टीम में यह थे शामिल
सर्जरी के दौरान ऑपरेशन कर रहे सर्जन डॉक्टर अजीत कुमार, एनएसथेटिस्ट डॉक्टर दीपक कुमार ओर डॉ विकास, सिस्टर- सविता, सरिता,पूनम और ओटी असिस्टेंट सुशील, नीरज, मुकेश, मोहित, माधव मौजूद थे.