सोनाहातू और राहे प्रखंड में विधायक सुदेश महतो ने महिला को-ऑर्डिनेटर के साथ की बैठक
सोनाहातू। प्रखंड सभागार में शनिवार को महिला को-ऑर्डिनेटरों की एक बैठक संपन्न हुई। बैठक में सिल्ली विधायक सुदेश महतो ने उपस्थित महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि इस लॉक डाउन के वजह से उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे गरीब छात्र छात्राओं को परेशानीयों का सामना करना पड़ रहा है ऐसी स्थिति में स्नातक या स्नातक के समकक्ष वोकेशनल कोर्स आईटीआई पॉलिटेक्निक आदि शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्र छात्राओं को प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।
उन्होंने सक्रिय महिला दीदी क्षेत्र के ऐसे गरीब छात्र-छात्राओं को सूचीबद्ध कर उनका आधार कार्ड, बैंक पासबुक एवं पढ़ रहे संस्थान से प्राप्त आई कार्ड प्राप्त कर डाटा तैयार करने का निर्देश दिया। इसके अलावा टीकाकरण पर भी जोर देते हुए उन्होंने कहा कि जब तक स्वयं टीका नहीं लेंगे तब तक लोगों के विश्वास जीता नहीं जा सकता । इसके लिए सभी आगे आएं खुद भी टीका लगवाएं एवं अन्य लोगों को भी टीकाकरण के लिए जागरूक करें। शत प्रतिशत टीकाकरण पूरा करने वाले गांव में 5 लाख का विशेष योजना दिया जायेगा तथा बेहतर जागरूकता करने वाले को व्यक्तिगत रूप से सम्मनित किया जायेगा।
बैठक मे वरीय पदाधिकारी मनमोहन प्रसाद,जिप अध्यक्ष सुकरा मुंडा, जिप सदस्य रजिया खातून ,बीडीओ रवि प्रकाश,सीओ महेंद्र छोटन उरांव,सोनाहातू बीडीओ सुचित्रा मिंज,सीओ प्यारे लाल,चिकित्सा प्रभारी डॉ जयराम शर्मा, संजय सिर्द्धार्थ,चितरंजन महतो, विकास महतो रंगबहादुर महतो, अमजद अली सरोज देवी,लतिका देवी समेत काफी संख्या में महिला उपस्थित थी।
पर्यावरण दिवस ओर किया गया पौधरोपण
विधायक सुदेश महतो ने विश्व पर्यावरण दिवस पर राहे प्रखंड परिसर ओर सीएचसी सोनाहातू में पौधरोपण किये।हराकार्ड का किया गया वितरण-जिन्तु पंचायत में चुल्हा प्रमुख के साथ बैठक कर पंचायत के डाटा एंट्री करने,शत प्रतिशत वैक्सीन लेने आदि विषयों पर चर्चा किये।