Thursday 3rd of July 2025 06:42:46 AM
HomeBreaking Newsपांकी के डंडार कॉलेज के छात्रों ने पिं्रसिपल को पीटा, गंभीर

पांकी के डंडार कॉलेज के छात्रों ने पिं्रसिपल को पीटा, गंभीर

मेदिनीनगर (उज्ज्वल दुनिया)। पांकी के डंडार कॉलेज में पिं्रसिपल के रूप में कार्यरत डॉ प्रेमचंद महतो की कुछ छात्रों ने पिटाई कर दी। इसके बाद पिं्रसिपल को घायल अवस्था में पांकी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए उन्हें मेदनीनगर एमएमसीएच रेफर कर दिया। पिं्रसिपल प्रेमचंद महतो का आरोप है कि कुछ उपद्रवी छात्रों ने लाठी डंडे से घात लगाकर उन पर हमला किया। वहीं घटना के बाद कई छात्र संगठन पिं्रसिपल के बचाव में उतर आए हैं। छात्रों ने सुरक्षा को लेकर पुलिस पर गंभीर सवाल उठाए हैं और पुलिस के विरुद्ध नारेबाजी भी की । पिं्रसिपल ने दो दिन पहले ही मारपीट होने की आशंका जताकर सुरक्षा की मांग भी की थी। आरोप है कि इसके बावजूद सुरक्षा को लेकर पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गयी। पिं्रसिपल की पिटाई मामले में छात्र संगठन आईसा के प्रदेश सचिव त्रिलोकी नाथ एवं दस अन्य छात्रों के खिलाफ पांकी थाने में मामला दर्ज कराया गया है। हालांकि आरोपी छात्रों का कहना है कि उन्हें जानबूझकर पिं्रसिपल के द्वारा फंसाया जा रहा है क्योंकि कुछ छात्र फीस वृद्धि को लेकर लगातार आंदोलन कर रहे हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments