संथाल ब्यूरो/नीरज कुमार जैन
झामुमो के केंद्रीय सचिव सह सीएम हेमंत सोरेन के विस क्षेत्र के प्रतिनिधि पंकज मिश्रा ने कहा कि झारखण्ड में एक बेहद ही युवा, डायनामिक और संवेदनशील मुख्यमंत्री की अगुवाई में बनी मजबूत सरकार है। जो बेहद ही संवेदनशील भी है। यही वजह है कि वैश्विक महामारी के प्रकोप के मद्देनजर देश जब लाँकडाउन था तब सीएम हेमंत ने अपने लोगों की चिन्ता करते हुए सुदूरवर्ती क्षेत्रों में फंसे लोगों को हवाई जहाज, बस व ट्रेनों से वापस लाने का काम किया। फलतः चेहुओर सीएम हेमंत की सहराना होने लगी तो विपक्ष को यह नागवार गुजरा और सरकार को बदनाम करने की साजिश रच रही है। और आज वही मुख्यमंत्री आपके सहयोग की अपेक्षा करते है। श्री मिश्रा ने बताया भविष्य में नीतियां किस तरह की हों, किस तरह की इंडस्ट्री पॉलिसी तैयार की जाएं ताकि इन्वेस्टमेंट को बढ़ावा दिया जा सके को लेकर सीएम कारगर कदम को अग्रसित है।
खनिज संपदा से परिपूर्ण है झारखण्ड
श्री मिश्रा ने कहा कि हमारा राज्य एक मिनरल रिच स्टेट है। कोयला, लोहा, यूरेनियम, सोना ये सब हमारे राज्य की संपदा हैं। किंबरलाइट जैसे पत्थर जिनमें हीरा निकलने की संभावना होती है वो गुमला और लोहरदगा में पाए गए हैं। जो सरकार की ताकत साबित होगी। उन्होंने बताया कि देश का 36% कोयला संपदा झारखण्ड में है, 90% कोकिंग कोल झारखण्ड में मिलता है। अगर लौह अयस्क की बात करें तो झारखंड अग्रणी राज्य है। झारखण्ड में टाटा, बोकारो स्टील, हैवी इंजीनियरिंग कॉर्पोरेशन जैसी इंडस्ट्री चल रही है। कोई भी इन्वेस्टर अगर मिनरल बेस्ड इंडस्ट्री लगाने के ईच्छुकों को आमंत्रित कर रहे है।
कनेक्टिविटी की कोई समस्या नहीं
झामुमो केंद्रीय सचिव ने कहा कि कनेक्टिविटी का बात करें तो हमारे राज्य के 24 में से 22 जिले दूसरे राज्यों की सीमाओं से घिरे हैं। हमारे पास रेल, रोड और एयर कनेक्टिविटी की सुविधा है। 22,000 किमी रोड नेटवर्क, 23 राष्ट्रीय राजमार्ग हमारे राज्य से अलग-अलग हिस्सों में बिछे हुए हैं, जीटी रोड हमारे राज्य से होकर गुजरती है। डेडिकेटेड फ्रेट कोरिडोर भी झारखण्ड से होकर गुजरने वाली है। यहां तक कि जलमार्ग के जरिए भी परिवहन का संसाधन हमारे राज्य में उपलब्ध है।
संसाधनों के मामले में हम पीछे नहीं
पंकज मिश्रा ने बताया कि झारखण्ड में प्रचूर मात्रा में ऊर्जा संसाधन उपलब्ध है। कोयला उत्पादन के क्षेत्र मंं अग्रणी राज्य होने की वजह से राज्य में विद्युत उत्पादन प्रचूर मात्रा में हो रहा है। कई विद्युत उत्पादन प्लांट हमारे राज्य में कार्यरत हैं। बहुत जल्द चतरा के टंडवा में हजार मेगावाट पावर उत्पादन प्लांट शुरू किया जाएगा, इसके अतिरिक्त पतरातू में 4000 मेगावाट पावर प्लांट भी शुरू होने वाला है। जल संसाधन के मामले में भी झारखण्ड अग्रणी है। हमारे राज्य में गंगा, दामोदर, महानदी जैसी बड़ी नदियां सहित कई सहायक नदियां बहती हैं। इसलिए जल संसाधन किसी भी तरह से इंडस्ट्रीयल यूनिट के लिए कोई समस्या नहीं होगी। उन्होंने ने कहा कि ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में राज्य लगातार सालों से देशभर में पाँचवें या छठे नंबर पर रहा है। सभी प्रकार के क्लियरेंस ऑनलाइन देने की सुविधा है। इसे और भी बेहतर करवाने में सीएम लगे हैं। जल्द इसे एक सिंगल विंडो सिस्टम में तब्दील कर दिया जाऐगा।