Tuesday 16th of September 2025 07:32:29 PM
HomeBreaking Newsबोकारो स्टील में वेतन पुनिरिक्षण को लेकर हड़ताल असरदार

बोकारो स्टील में वेतन पुनिरिक्षण को लेकर हड़ताल असरदार

बोकारो स्टील प्लांट में बुधवार का स्ट्राइक काफी असरदार रहा  ।नॉन Njcs मोर्चा द्वारा आहूत एकदिवसीय हड़ताल में लगभग 10 से अधिक ट्रेड यूनियन शामिल थे। इस्पात कर्मियों का 55 महीने से लंबित वेतन पुनिरिक्षण सहित अन्य मांगों एबं ठेका मजदूरों से संबंधित मांगो को लेकर प्लांट मैं हड़ताल चल रहा है।

असरदार हड़ताल के कारण प्लांट की लगभग सभी इकाइयों में उत्पादन प्रभावित हुआ है । इससे प्लांट को करोड़ो का नुकसान हुआ है। कर्मचारियों की इन्ही मांगों को लेकर सेल दिल्ली मे कई दौर की वार्ता NJCS यूनियन लीडर के साथ हुई, जिसमें इंटक सीटू सहित अन्य यूनियन के शामिल होने के बाद भी नतीजा नही निकला । जिसके बाद गैर NJCS मोर्चा द्वारा हड़ताल का आह्वान 30 जून के लिए किया गया था।

हड़ताल में हजारो इस्पातकर्मी और ठेका मजदूर शामिल हुए । मोर्चा अध्य्क्ष बीके चौधरी ने हड़ताल को सफल बताया। उनका कहना है कि कंपनी के मुनाफा में आने के बावजूद यदि आज संयंत्रकर्मियों को सम्मानजनक वेतन नही दिलाया जा सका तो यह भविष्य में उनके अन्य मूलभुत हक व अधिकार की मांग के लिए दुर्भाग्यपूर्ण होगा। इसलिए हड़ताल ही अब एक मात्र विकल्प रह गया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

wpChatIcon
wpChatIcon