Friday 19th of December 2025 08:23:30 PM
HomeBreaking Newsलापरवाही बरतनेवालों पर होगी कड़ी कार्रवाई : राहुल शर्मा

लापरवाही बरतनेवालों पर होगी कड़ी कार्रवाई : राहुल शर्मा

शिक्षा सचिव ने जिला स्कूल, कस्तूरबा और इंदिरा गांधी स्कूल का किया निरीक्षण
शिक्षा सचिव ने जिला स्कूल, कस्तूरबा और इंदिरा गांधी स्कूल का किया निरीक्षण

प्रमंडलीय समीक्षा बैठक में दिए कई महत्वपूर्ण निर्देश

उज्ज्वल दुनिया संवाददाता

हजारीबाग। झारखंड सरकार के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के सचिव आरके शर्मा ने मंगलवार को हजारीबाग का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने चुरचू के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, जिला स्कूल और इंदिरा गांधी बालिका विद्यालय हजारीबाग का भ्रमण कर पठन-पाठन, समुचित बुनियादी सुविधाएं आदि का जायजा लिया। उनके साथ हजारीबाग के डीसी आदित्य कुमार आंनद सहित शिक्षा व जिला स्तरीय पदाधिकारी भी शामिल हुए।

विद्यालयों के परिभ्रमण के क्रम में सचिव ने विद्यालय वर्ग कक्ष, सीसीटीवी कैमरा, पुस्तकालय, बिजली आपूर्ति, शौचालय की समुचित व्यवस्था, प्रायोगिक कक्ष, कम्प्यूटर लैब, रसोई, छात्रावास आदि का बारी-बारी से निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्कूल में मौजूद छात्राओं से बात कर पढ़ाई व व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने विद्यालयों में संधारित रजिस्टर व पंजियों का भी निरीक्षण किया। उन्होंने कमियों को दूर करने कर आपसी समन्वय बनाकर बेहतर कार्यप्रणाली के साथ कार्य करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि यदि किसी भी प्रकार की समस्या हो, तो तुंरत विभाग को सूचित करें।

शिक्षा सचिव राहुल शर्मा ने अन्य अधिकारियों के साथ सामूहिक रूप से इंदिरा गांधी आवासीय विद्यालय परिसर में पौधरोपण किया। फिर शिक्षा सचिव ने परिसदन सभागार में शिक्षा की प्रमंडलीय समीक्षा बैठक की। इसमें विद्यालयों को बुनियादी सुविधाओं, सरंचनाओं, भवन निर्माण सहित विभिन्न शिक्षा विषयों पर विचार-विमर्श किया। शैक्षणिक गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए जिला सहित क्षेत्रीय पदाधिकारियों को समय-समय पर विद्यालयों का निरीक्षण करने का भी निर्देश दिया।

वहीं शिक्षा एवं साक्षरता विभाग से संचालित सरकारी योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन पर बल देते हुए नियमित मॉनिटरिंग करने एवं प्रतिवेदन विभाग को भेजने का निर्देश दिया। उन्होंने लापरवाही बरतने वाले कर्मियों को चिह्नित कर कार्रवाई करते हुए सूचित करने का निर्देश दिया।

बैठक में राज्य परियोजना निदेशक किरण कुमारी पांसी, निदेशक माध्यमिक शिक्षा हर्ष मंगला, क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक शिवेन्दु कुमार, उपायुक्त आदित्य कुमार आनंद, उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल के सभी जिलों से आए डीइओ, डीएसई, जिला स्तरीय पदाधिकारी, कर्मी सहित अन्य लोग मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments