Friday 22nd of November 2024 07:55:10 AM
HomeBreaking Newsधनबाद में छेड़खानी का विरोध करने पर पत्थरबाजी, मुखिया और सरपंच घायल

धनबाद में छेड़खानी का विरोध करने पर पत्थरबाजी, मुखिया और सरपंच घायल

धनबाद जिले के बलियापुर थाना क्षेत्र में एक दिव्यांग बच्ची के साथ छेड़खानी की घटना को अंजाम दिया गया । पीड़ित बच्ची ने घटना की जानकारी अपने परिजनों और स्थानीय लोगों को दी । जिसके बाद गांव के मुखिया और सरपंच सहित दर्जनों लोग आरोपी को पकड़ने पहुंचे जहां हंगामा शुरू हो गया ।

MGM अस्पताल में ईलाज करवाते घायल मुखिया और सरपंच
एसएनएमएमसीएस अस्पताल में ईलाज करवाते घायल मुखिया और सरपंच

हंगामे के दौरान ही आरोपी की ओर से पत्थरबारी शुरू कर दी गई । जिसमें मुखिया और सरपंच गंभीर रूप से जख्मी हो गए । वहीं, सूचना मिलते ही बलियापुर थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले में चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है ।

आरोपी दुकानदारों ने की पत्थरबाजी

जानकारी के अनुसार, नाबालिग घर के पास स्थित एक राशन दुकान पर समान लेने पहुंची थी. तभी दुकानदार बच्ची को गलत नीयत से दुकान के अंदर ले जाने लगा. तभी बच्ची दुकान से भाग निकली और घटना की जानकारी परिजनों को दी. इसके बाद परिजनों ने मामले की जानकारी मुखिया और सरपंच को दी और वे आरोपी दुकानदार के पास पहुंचे. मुखिया और सरपंच को देख दुकानदार आक्रोशित हो गया और दोनों पर पथराव कर दिया. इसमें दोनों घायल हो गए. घायल मुखिया और सरपंच को आनन-फानन में एसएनएमएमसीएस पहुंचाया गया जहां उनका इलाज चल रहा है ।

जांच में जुटी पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुंची लोगों से पूछताछ की. एसडीपीओ अभिषेक कुमार ने कहा कि दुकानदार से किस बात को लेकर विवाद शुरू हुआ यह स्पष्ट नहीं हुआ है. हालांकि, 4 लोगों को हिरासत लिया गया है जिनसे गहन पूछताछ की जा रही है. जांच पड़ताल के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments