उज्ज्वल दुनिया, हजारीबाग। शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल हजारीबाग से 182 ऑक्सीजन सिलेंडर चोरी के मामले में तीसरे लिपिक पर कार्रवाई की गई है।
यह लिपिक एसबीएमसीएच का लिपिक सह प्रभारी लेखापाल रविरंजन है, जिसे स्वास्थ्य विभाग के निदेशक ने सस्पेंड कर दिया है।
डीसी की अनुशंसा पर स्वास्थ्य निदेशक ने यह कार्रवाई करते हुए उसका मुख्यालय सिविल सर्जन कार्यालय गुमला बनाया है।
उस पर कार्यों में शिथिलता बरतने, सही ढंग से अपने दायित्वों का निर्वहन नहीं करने, ऑक्सीजन सिलेंडर में हेराफेरी, रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी समेत कई आरोप लगे हैं।
इससे पहले ऑक्सीजन सिलेंडर चोरी मामले में आउटसोर्सिंग कंपनी के दो चालकों और दो वार्ड ब्वॉय को जेल भेजा गया है।
वहीं सात जून को जिला लेखा प्रबंधक भोलाशंकर गुप्ता और दो जून को स्टोर इंचार्ज शंभू शरण को इसी मामले में सस्पेंड किया जा चुका है।
सदर थाना प्रभारी गणेश सिंह ने बताया कि अब भी 55 ऑक्सीजन सिलेंडर गायब हैं।
स्पेशल इंवेस्टीगेशन टीम इस मामले की गहन पड़ताल में जुटी है।