हड़ताल से नाराज है इस्पात मंत्री
बोकारो । बोकारो स्टील प्लांट सेल के प्लांट एवं खदानों में बुधवार को हुए हड़ताल को इस्पात मंत्री ने गंभीरता से लिया है। हड़ताल के कारण प्लांट पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा था । मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को इस्पात मंत्री ने सेल के आला अधिकारियों को मुख्यालय बुलाकर उनके साथ वर्तमान स्थिति पर समीक्षा की एवं दिशा निर्देश दिया ।
मिली जानकारी के अनुसार हड़ताल की नौबत क्यों आई इस विषय पर भी मंत्री ने जानकारी ली तथा हड़ताल से निपटने के लिए क्या रणनीति तैयार की गई थी के संबंध में भी विस्तार पूर्वक जानकारी ली । इस्पात मंत्री ने कर्मचारियों के वेज रिवीजन तथा अधिकारियों के पे रिवीजन में विलंब का क्या कारण है, इस संबंध में भी चर्चा की तथा वेज रिवीजन एवं पे रिवीजन के मामले का ऐतिहासिक निष्पादन करने का निर्देश देते हुए मंत्रालय के नए गाइडलाइन से भी अवगत कराया ।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शेल्के प्लांटों एवं खदानों में हुए सफल हड़ताल के कारण हुए नुकसान से इस्पात मंत्री नाराज हैं तथा इस तरह की हड़ताल की पुनरावृत्ति ना हो इस संबंध में भी सेल के अधिकारियों उसका सुझाव लेते हुए दिशा निर्देश दिया ।