Wednesday 29th of October 2025 01:34:49 PM
HomeBreaking Newsबिहार में HMPV वायरस को लेकर सतर्कता, सरकार ने की तैयारी तेज

बिहार में HMPV वायरस को लेकर सतर्कता, सरकार ने की तैयारी तेज

पटना: कोरोना के बाद अब एचएमपीवी वायरस को लेकर चिंता बढ़ रही है। हालांकि, बिहार में अभी तक इस वायरस के गंभीर मरीज नहीं मिले हैं, लेकिन राज्य सरकार ने एहतियातन तैयारियां तेज कर दी हैं।

राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने सभी सरकारी अस्पतालों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। फिलहाल बिहार में 20,539 बेड सरकारी अस्पतालों में उपलब्ध हैं। यदि मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी होती है, तो अतिरिक्त बेड की व्यवस्था की जाएगी।

एचएमपीवी वायरस की जांच फिलहाल पुणे स्थित इंडियन वायरोलॉजी लैब (आईवीएल) में हो रही है। गंभीर मरीजों के ब्लड सैंपल जांच के लिए वहां भेजे जाएंगे। राज्य स्वास्थ्य समिति के आईएचआईवी प्रभारी डॉ. रणजीत कुमार ने बताया कि बुखार या श्वसन रोग के गंभीर मरीजों के सैंपल लेकर उन्हें जांच के लिए पुणे भेजने के निर्देश दिए गए हैं।

केंद्र और राज्य सरकारें मिलकर इस वायरस पर नजर बनाए हुए हैं। सरकारी अस्पतालों में मरीजों की जांच, इलाज, और आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित करने की दिशा में प्रयास जारी हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments