Monday 10th of November 2025 01:34:26 AM
HomeElectionजिले के 10 चेकनाकों पर स्थैतिक निगरानी दल (एसएसटी) कर रही वाहन...

जिले के 10 चेकनाकों पर स्थैतिक निगरानी दल (एसएसटी) कर रही वाहन जांच

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त विजया जाधव के निर्देश पर चल रहा अभियान,सहायक निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी सह बीडीओ/थाना प्रभारी कर रहें निगरानी

बोकारो : लोकसभा आम चुनाव 2024 के मद्देनजर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त विजया जाधव के निर्देश पर जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों पर चेकनाका लगाकर (आहरडीह मोड़ नावाडीह, आइईएल थाना गोमिया, तिरबुल चौक कसमार, वन विभाग गेस्ट हाउस समीप पेटरवार, तरंगा चंद्रपुरा, मिर्धा – पिंड्राजोरा चास, तेलमच्चों चास, बिरखम चंदनकियारी, बिरसा पुल चंदनकियारी, गायछांद जरीडीह) सघन वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान प्रतिनियुक्त स्थैतिक निगरानी दल (एसएसटी) सभी छोटे – बड़े वाहनों के साथ लग्जरी वाहनों की भी तलाशी कर रही है। शुक्रवार को भी सभी चेकनाकों पर एसएसटी द्वारा वाहन जांच अभियान चलाया गया। मौके पर उपस्थित पदाधिकारी ने कहा कि लोकसभा आम चुनाव के मद्देनजर शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव कराने को लेकर एसएसटी द्वारा वाहन जांच अभियान चलाया* जा रहा है। इस क्रम में दो पहिया/चार पहिया एवं छोटे – बड़े वाहनों की भी तलाशी ली जा रही है। वाहनों से संबंधित दस्तावेज का भी जांच किया जा रहा है। ताकि वाहनों के माध्यम से अवैध सामानों की हेरा – फेरी न हो सके। उल्लेखनीय हो कि, पिछले दिनों जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त विजया जाधव ने अनुमंडल पदाधिकारी, बीडीओ/सीओ एवं थाना प्रभारियों के साथ बैठक करते हुए जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों में स्थैटिक सर्विलांस टीम द्वारा वाहनों की जांच अभियान चलाने का निर्देश दिया था। जिले में कुल 10 चेकनाका बनाया गया है। जिसमें नावाडीह प्रखंड में एक, गोमिया प्रखंड में एक, कसमार प्रखंड में एक, पेटरवार प्रखंड में एक, चंद्रपुरा प्रखंड में एक, चास प्रखंड में दो,जरीडीह प्रखंड में एक एवं चंदनकियारी प्रखंड में दो चेकनाका बनाया गया है। सभी चेकनाका में प्रतिनियुक्त एसएस टीम द्वारा वाहन जांच किया जा रहा है.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments