सिमडेगा : विधायक भूषण बाड़ा शुक्रवार को विधायक आपके द्वार कार्यक्रम के तहत प्रखंड के किनबिरा स्थित भुंभु एवं कैरबेड़ा गांव पहुंचकर ग्रामीणों की समस्या सुनी। साथ ही ग्रामीणों की समस्या दूर करने के लिए पहल करने का आश्वासन दिया। विधायक ने कहा कि राज्य में बनी महागठबंधन की सभी वर्गों को ध्यान में रखकर काम कर रही है। सरकार गरीब तबके के उत्थान के लिए कृत संकल्प है। ग्रामीण एकजुट रहें। अपने हक और अधिकार के लिए जागरुक बनें। हम एकजुट रहेंगे तो हमे मिलने वाला हक को लड़ के ले पाएंगे। इससे हम सभी का, हमारे गांव और समाज का विकास होगा। हमारे बच्चे भी उन्नति के पथ पर आगे बढ़ेंगे।
किसी भी समाज को परेशान करने वाली राजनीति नहीं करते
विधायक भूषण बाड़ा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी कोई भी समाज के लोगों को परेशान करने वाला राजनीतिक नहीं करती। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार सभी वर्गों के उत्थान के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं चला रही है। आप सभी एकजुट होकर योजनाओं का लाभ लें। कहा कि गांव के लोगों को और अधिक शिक्षित और जागरुक होने जरूरी है। समाज मे फैल रही बुराइयों को दूर करने के लिए आगे आएं।
कार्यक्रम को विधायक की धर्मपत्नी जोशिमा खाखा ने भी सम्बोधित किया। मौके पर कई लोगों ने कांग्रेस पार्टी का सदस्यता भी ग्रहण किया। जिसे विधायक ने माला पहनाकर स्वागत किया।
सदस्यता ग्रहण करने वालों में भाजपा के रोमन बड़ाईक, कष्टु सिंह, राजेश बड़ाईक, कुशमती देवी , महाबीर सिंह, झापा के भिनसेंट बिलुंग शामिल है। मौके पर प्रमुख तारशीला खड़िया, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष अजीत लकड़ा, माइकल खड़िया, शांति बाला केरकेट्टा, अगथा तिर्की, शीतल एक्का, सोनल लकड़ा, बन्नू, सागर, अनिल बखला, वारिश राजा, निलेश, रोमन बड़ाइक, नीरज सोरेंग, बिनोद बघवार,मनीष डुंगडुंग,फूलचंद बड़ाइक,शंकर सिंह,रामदेव सिंह,राजेश बड़ाइक आदि मौजूद थे।