
स्क्रैप बन चुके नेताओं के जगह नए लोगों को मिलेगी जगह
बोकारो। जनता दल यूनाइटेड ने झारखंड में अपनी कोई गरिमा प्राप्त करने के लिए रणनीति तैयार की है जिसके तहत अगले सप्ताह प्रदेश अध्यक्ष के नामों की घोषणा कर दी जाएगी । अध्यक्ष की जिम्मेवारी झारखंड के मूल निवासी को मिलेगी । वहीं दूसरी ओर वर्षों से जमे स्क्रैप बन चुके नेताओं को दरकिनार करने का भी निर्णय लिया गया है ।
जेडीयू के केन्द्रीय अध्यक्ष ललन सिंह की रणनीति
मिली जानकारी के अनुसार इसकी रूपरेखा केंद्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने तैयार कर ली है अगले सप्ताह प्रदेश अध्यक्ष के नाम की घोषणा होगी जबकि इस माह के अंत तक पूरी कमेटी बनकर तैयार हो जाएगी । जनता दल यूनाइटेड 2024 में होने वाले विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए झारखंड में संगठन मजबूत करने एवं झारखंड के मूल निवासियों को जगह देने का रणनीति तैयार की है
15 विधानसभा सीटों पर लड़ने की तैयारी
मिली जानकारी के अनुसार झारखंड के 15 विधानसभा सीटों पर जनता दल यूनाइटेड चुनावी रणनीति को ध्यान में रखते हुए अपनी संगठनात्मक स्थिति मजबूत करेगी तथा गठबंधन नहीं होने की स्थिति में भी उन सीटों पर चुनाव लड़ेगी ।