Monday 26th of January 2026 05:21:44 AM
HomeInternational'जासूस' YouTuber ज्योति मल्होत्रा ने 2023 में भागलपुर में मंदिर और मस्जिद...

‘जासूस’ YouTuber ज्योति मल्होत्रा ने 2023 में भागलपुर में मंदिर और मस्जिद का किया था वीडियो रिकॉर्डिंग, पुलिस कर रही रेकी की जांच

भागलपुर: पाकिस्तान के लिए गुप्त जानकारियाँ साझा करने के आरोप में गिरफ्तार हरियाणा की YouTuber ज्योति मल्होत्रा की जांच में नया खुलासा हुआ है। पुलिस को जानकारी मिली है कि ज्योति ने 2023 में बिहार के सुल्तानगंज का दौरा किया था और वहां अजगैविनाथ मंदिर और पास की एक मस्जिद का वीडियो भी रिकॉर्ड किया था। अब पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि क्या यह यात्रा पर्यटन की आड़ में कोई रेकी थी।

हिसार पुलिस के अनुसार, पूछताछ में ज्योति ने बताया कि उसने 6 और 7 जुलाई, 2023 को सुल्तानगंज में रुककर श्रावण मेले को कवर किया था। उसने गंगा घाट रोड स्थित होटल में रुककर ‘Travel With JO’ चैनल के लिए वीडियो शूट किया था। उसे नाथनगर के एक YouTuber ने स्थानीय धार्मिक स्थलों की जानकारी दी थी।

जांच में सामने आया कि ज्योति ने एक स्थानीय युवक के साथ अजगैविनाथ धाम के पास स्थित मस्जिद का भी दौरा किया और मोबाइल से तस्वीरें ली थीं। वह देवघर तक कांवर यात्रा करने की योजना में थी, लेकिन टीम के कुछ सदस्य चलने में असमर्थ थे, इसलिए एक स्कॉर्पियो बुक कर ली गई थी।

जिला एसएसपी हृदयकांत ने बताया कि ज्योति पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के संपर्क में थी और संवेदनशील सूचनाएँ साझा करने का आरोप है। उन्होंने डीएसपी चंद्रभूषण और सुल्तानगंज थाना प्रभारी को निर्देश दिए कि वे सुरक्षा समीक्षा करें। मंदिर और मस्जिद में रात में तकनीकी टीमों और डॉग स्क्वाड की मदद से जांच की गई।

साइबर टीमों के साथ 2023 की CCTV फुटेज की समीक्षा की जा रही है और उस दौरान संपर्क में आए YouTubers से पूछताछ की जा रही है। दो संदिग्ध मोबाइल नंबरों की भी जांच हो रही है।

ज्योति मल्होत्रा ने भारत के अलावा पाकिस्तान, भूटान, इंडोनेशिया और चीन की यात्रा की है। वह दो बार पाकिस्तान भी गई थी और उस पर सैन्य सूचनाओं को पाकिस्तान को भेजने का गंभीर आरोप है। फिलहाल एनआईए, आईबी और मिलिट्री इंटेलिजेंस की टीमें उससे पूछताछ कर रही हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments