Wednesday 16th of July 2025 01:38:16 PM
Homeilliterate spy'स्पाई' यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा पर बड़ा खुलासा: पिता बोले, 'दिल्ली का कहकर...

‘स्पाई’ यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा पर बड़ा खुलासा: पिता बोले, ‘दिल्ली का कहकर पाकिस्तान जा रही थी’

हिसार: पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार हरियाणा की सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर और यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। उनके पिता हरीश मल्होत्रा ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि उन्हें अपनी बेटी की विदेश यात्रा और गतिविधियों की कोई जानकारी नहीं थी।

यूट्यूब चैनल ‘Travel with JO’ चलाने वाली ज्योति पर पाकिस्तान की खुफिया एजेंसियों को संवेदनशील जानकारी देने का आरोप है। पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर पांच दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

पिता हरीश मल्होत्रा, जो हिसार के नई अग्रसेन कॉलोनी में रहते हैं, ने बताया कि रविवार को पुलिस पूछताछ के दौरान ज्योति को उनके घर लाई और उसके कपड़े, मोबाइल और लैपटॉप जब्त करके ले गई। उन्होंने कहा, “मुझे न तो पुलिस से बात करने का मौका मिला और न ही बेटी से।”

सबसे चौंकाने वाली बात तब सामने आई जब हरीश ने कहा कि उन्हें अपनी बेटी के पाकिस्तान जाने की कोई जानकारी नहीं थी। “ज्योति ने कहा था कि वह दिल्ली जा रही है, लेकिन उसने कभी बताया नहीं कि वह पाकिस्तान या कश्मीर गई थी,” उन्होंने मीडिया को बताया।

हिसार के एसपी शशांक कुमार ने पहले जानकारी दी थी कि उन्हें केंद्रीय एजेंसियों से इनपुट मिला था कि ज्योति पाकिस्तान की खुफिया एजेंसियों के संपर्क में थी और वह वहां कई बार जा चुकी थी।

पुलिस ने यह भी बताया कि ज्योति की वित्तीय लेन-देन की जांच भी की जा रही है। साथ ही, जिन सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स से वह संपर्क में थी, उन पर भी नजर रखी जा रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments