Tuesday 11th of November 2025 03:59:40 AM
HomeLatest Newsवहम या कोई हैरतअंगेज तरीके...मैगनेट मैन के शरीर पर चिपक रहे चम्मच...

वहम या कोई हैरतअंगेज तरीके…मैगनेट मैन के शरीर पर चिपक रहे चम्मच और सिक्के

उज्ज्वल दुनिया (अजय निराला), हजारीबाग। हजारीबाग के पेलावल निवासी मो. ताहिर के साथ जो कुछ भी हो रहा है, वह वहम है या कुछ और…। उनके शरीर पर आश्चर्यजनक रूप से चम्मच और सिक्के चिपक रहे हैं, उस पर जरा गौर कीजिए।

उनके शरीर या चम्मच व सिक्कों पर चिपकने वाला कोई वैसा पदार्थ भी नहीं लगा है।

वह बताते हैं कि कोरोना की कोविशिल्ड वैक्सीन लेने के बाद से उनके शरीर पर लोहे, स्टील आदि की वस्तुएं चिपक रही हैं।

 

उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर ही वायरल वीडियो में नासिक से संबंधित ऐसा ही वाक्या देखा था कि वैक्सीन लेने पर शरीर पर चम्मच और सिक्के चिपकने लगते हैं।

उसी को उन्होंने खुद वैक्सीन लेने के बाद आजमाया, तो वस्तुएं चिपकने लगीं।

हालांकि प्रशासन का कहना है कि इन सब का वैक्सीन से कोई संबंध नहीं है।

वैसे सच क्या है और इसके पीछे की वजह क्या है, यह मेडिकल टीम की जांच के बाद ही पता चल पाएगा।

भौतिक विज्ञान के जानकारों का कहना है कि यह वैक्युम के कारण शरीर पर चिपक रहा है।

गांव-देहात में पेट दर्द या कुत्ते के काटने पर ग्रामीण उपचार में पेट और पीठ पर लोटा-थाली आदि इसी वैक्युम बनने के कारण चिपकता है।

यह सीधा अंधविश्वास है और वैक्सीन के प्रभाव से इस घटना का कोई लेना-देना नहीं है।

इधर प्रशासन ने चेतावनी दी है कि वैक्सीन के प्रति यह सब अफवाह न फैलाएं, अन्यथा कार्रवाई हो सकती है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments