
नई दिल्ली। संबित पात्रा के ट्वीट को मैनिपुलेटेड मीडिया बताने के मामले में सोमवार को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने ट्विटर इंडिया को नोटिस जारी कर सबूत पेश करने को कहा था । दिल्ली पुलिस ने पूछा था कि आपने किस आधार पर इसे मैनिपुलेटेड बताया। जवाब में ट्विटर इंडिया ने कहा कि हम आपको जानकारी देने के लिए बाध्य नहीं हैं।
पुलिस गेट पर इंतजार करती रही, ट्विटर इंडिया ने दरवाजा नहीं खोला
ट्विटर से जवाब मिलने के बाद दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ट्विटर इंडिया के लाडो सराय और गुरुग्राम ऑफिस पर रेड करने पहुंची । लाडो सराय में टीम करीब एक घंटे तक रुकी. स्पेशल सेल ने ट्विटर इंडिया (Twitter India Raid) के अधिकारियों से संपर्क करने की कोशिश की । लेकिन जब ऑफिस का दरवाजा नहीं खोला गया तो टीम को वापस लौटना पड़ा ।
दिल्ली पुलिस ने क्या कहा
दिल्ली पुलिस की ओर से कहा गया है कि टीम नियमित प्रक्रिया के तहत ट्विटर को नोटिस देने के लिए ट्विटर कार्यालय गई थी. यह आवश्यक था क्योंकि हम यह जानना चाहते थे कि नोटिस देने के लिए सही व्यक्ति कौन है, क्योंकि ट्विटर इंडिया के एमडी का जवाब बहुत अस्पष्ट है ।