सरायकेला: सरायकेला जिला के एसपी आनंद प्रकाश शनिवार को ईचागढ़ थाना का निरीक्षण करने पहुंचे। जहां निरीक्षण के क्रम में एसपी ने थानों में लंबित मामलों की जांच की और मामलों के जल्द-से-जल्द निष्पादन को लेकर थाना प्रभारी समेत पुलिस कर्मियों को कई दिशा निर्देश दिए। वही उन्होंने थाने में दर्ज किए गए मामलो के निष्पादन एवं कांड में आरोपी बनाए गए लोगों पर अब तक की गई कार्रवाई के संबंध में थाना प्रभारी से जानकारी ली। साथ ही अभिलेखो का निरीक्षण कर कांड के निष्पादन की हकीकत को जाना। एसपी आनंद प्रकाश करीब दो घंटे तक ईचागढ़ थाना में रहे।
जानकारी देते एसपी आनंद प्रकाश
इस दौरान एसपी आनंद प्रकाश ने जिले में लगातार ब्राउन शुगर के कारोबारियों पर करवाई किये जाने की बाते कही। वही ईचागढ़ थाना क्षेत्र के मिलन चौक में टीओपी बनाये जाने के सवाल पर उन्होंने ईचागढ़ थाना प्रभारी दिनेश ठाकुर को प्रोपोजल भेजने का निर्देश दिया और जरूरी कागजी प्रकिया पूरी करने के बाद टीओपी निर्माण किए जाने का आस्वासन दिया। इसके आलावे उन्होंने तिरुलडीह थाना क्षेत्र के कुकड़ू प्रखंड कार्यालय के समीप वर्ष 2016 से बनकर तैयार थाना भवन को संचालित किये जाने को लेकर आवश्यक जानकारी लेने की बातें कही। निरीक्षण के क्रम में चांडिल के एसडीपीओ संजय कुमार सिंह, इंस्पेक्टर पास्कल टोप्पो, थाना प्रभारी दिनेश ठाकुर के अलावे कई पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे।