Thursday 21st of November 2024 04:33:45 PM
HomeBreaking Newsबढते आत्महत्या के मामले पर समाजसेवी सह जदयू नेता ने जताई चिंता,...

बढते आत्महत्या के मामले पर समाजसेवी सह जदयू नेता ने जताई चिंता, जिला प्रशासन से पहल करने की मांग

उज्जवल दुनिया संवाददाता
हजारीबाग। शहर में बढते आत्महत्या के मामले से पूरे शहर में भय का माहौल बन गया है। बाहर से यहाँ बच्चे पढने आते हैं। मेंटल डिप्रेशन तथा तनाव में आकार आत्महत्या का शिकार बन रहे हैं। रविवार को कोर्रा थाना क्षेत्र के अंतर्गत कोर्रा के समीप लॉज में एक युवक का शव फंदे में लटका मिला। पुलिस के द्वारा स्थानीय तथा लॉज में रह रहे युवकों से पूछताछ की। लड़का यह पर रहकर पढ़ाई कर रहा था। इस संबंध में हजारीबाग समाजसेवी सह जदयू नेता राकेश गुप्ता काफी एक्शन मोड दिखे। हजारीबाग में बढते आत्महत्या की मामले को काफी चिंता जताई। जिला प्रशासन से इस प्रकार रोक लगाने तथा जागरूकता की खास पहल प्रारंभ करने की मांग की। मौके पर जदयू नेता राकेश गुप्ता ने कहा कि हजारीबाग जिला को शिक्षा का हब माना जाता है। यहाँ झारखंड के कई जिले से छात्र- छात्राएं पढने आते हैं। पढाई का प्रेशर तथा मेंटल टेंशन व तनाव में आकर आत्महत्या कर रहें हैं। इससे पीड़ित परिवारजन व क्षेत्र के स्थानीय लोग काफी परेशान और भयभीत हैं। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन नुक्कड़ नाटक तथा अन्य पहल करके आत्महत्या से होने वाले नुकसान के बारे में बताने से इस प्रकार खासा प्रभाव पडेगा। साथ ही मेंटल टेंशन और तनाव पर इससे संबंधित विशेषज्ञ शिक्षक के माध्यम से शिविर लगाकर दूर करने एवं बचने का उपाय छात्रों के बीच साझा करने से आत्महत्या पर रोक लगाया जा सकता है। उन्होंने जिला प्रशासन से आत्महत्या के मामले पर सघनता से लेकर खासा पहल करने की अपील की तथा हजारीबाग जिला वासियों से तनाव व मेंटल टेंशन में कोई छात्र- छात्राएं दिखे तो अपने स्तर से समझा बुझाकर उनकी समास्याओं को दुर करने का प्रयास करने का अपील किया।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments